IPL 2020, KXIP vs DC: शिखर धवन ने लगातार दूसरे मैच में जड़ा शतक, बना ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज

शिखर धवन बने आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज (Pic Credit: BCCI/IPL)

बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने लगातार दूसरे आईपीएल मैच में शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया।

मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 38वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलते हुए धवन लगातार दो आईपीएल शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

अपनी इस पारी के दौरान धवन आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय और कुल पांचवें बल्लेबाज भी बने।

चेन्नई के खिलाफ 101 रन की शतकीय खेलकर दिल्ली को 5 विकेट से जीत दिलाने वाले शिखर धवन ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए धवन ने 61 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 106 रन की दमदार पारी खेली।

धवन बने आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

इस शतक के साथ ही धवन आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। वहीं अपनी इस पारी के दौरान वह इस टी20 टूर्नामेंट में 5000 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बने।

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली 5759 रन के साथ टॉप पर हैं, इसके बाद सुरेश रैना (5368), रोहित शर्मा (5158) और डेविड वॉर्नर (5037) का नंबर है।

हालांकि धवन के इस शतक के बावजूद दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट पर 164 रन ही बना सकी।

इसके जवाब में पंजाब ने निकोलस पूरन की 28 गेंदों में 53 रन की तूफानी पारी और ग्लेन मैक्सवेल की 24 गेंदों में 32 रन की बदौलत 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दिल्ली की टीम हार के बावजूद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर

इस हार के बावजूद दिल्ली की टीम 10 मैचों में 7 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय है। धवन का दिल्ली की सफलता में खास योगदान रहा है और उन्होंने इस सीजन में अब तक 10 मैचों में दो शतकों और दो अर्धशतकों और 149.03 के स्ट्राइक रेट से 465 रन बनाए हैं।

दिल्ली की टीम आईपीएल 2019 में तीसरे स्थान पर रही थी और इस बार उसकी नजरें अपना पहला खिताब जीतने पर हैं। धवन के अलावा इस सीजन में दिल्ली के लिए कगीसो रबादा ने गेंद से छाप छोड़ी है।

रबादा अब तक 21 विकेट ले चुके हैं और पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं और 24 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *