IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-20 गेंदबाजों की लिस्ट

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets in IPL) लेने वाले टॉप-20 गेंदबाजों में कौन-कौन है शामिल, जानें IPL के सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट

Most Wickets in IPL

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-4 गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल, ड्वेन ब्रावो, पीयूष चावला और अमित मिश्रा शामिल हैं।

Most wickets in IPL: क्या आप जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है? आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है। चहल 145 मैचों में अब तक सर्वाधिक 187 विकेट चटका चुके हैं।

चहल के बाद इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 161 आईपीएल मैचों में 183 विकेट लिए हैं।

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के पीयूष चावला तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 181 आईपीएल मैचों में 179 विकेट झटके हैं।

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज अमित मिश्रा हैं, जो 161 मैचों में 173 विकेट ले चुके हैं।

इस लिस्ट में भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने 197 आईपीएल मैचों में 171 विकेट लिए हैं।

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में छठे नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 122 आईपीएल मैचों में 170 विकेट लिए हैं।

भुवनेश्वर कुमार 160 मैचों में 170 विकेट लेकर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज हैं।

जसप्रीत बुमराह 120 मैचों में 145 विकेट लेकर इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं।

उमेश यादव 141 आईपीएल मैचों में 136 विकेट लेकर नौवें नंबर पर हैं।

मोहम्मद शमी 127 विकेटके साथ आईपीएल इतिहास के दसवें सबसे सफल गेंदबाज हैं।

(पढ़ें: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज कौन हैं)

IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-20 गेंदबाज

क्रं. खिलाड़ी मैच विकेट बेस्ट 4W
1. युजवेंद्र चहल 145 187 40/5 6
2. ड्वेन ब्रावो 161 183 22/4 2
3. पीयूष चावला 181 179 17/4 2
4. अमित मिश्रा 161 173 17/5 4
5. रविचंद्रन अश्विन 197 171 34/4 1
6. लसिथ मलिंगा 122 170 13/5 6
7. भुवनेश्वर कुमार 160 170 19/5 2
8. सुनील नारायण 162 163 19/5 7
9. रवींद्र जडेजा 226 152 16/5 3
10. हरभजन सिंह 163 150 18/5 1
11. जसप्रीत बुमराह 120 145 10/5 2
12. राशिद खान 109 139 24/4 2
13. उमेश यादव 141 136 23/4 3
14. मोहम्मद शमी 110 127 11/4 2
15. संदीप शर्मा 116 124 20/4 2
16. मोहित शर्मा 100 119 10/5 3
17. अक्षर पटेल 136 112 21/4 1
18. हर्षल पटेल 92 111 27/5 2
19. कगिसो रबाडा 69 106 21/4 6
20. आशीष नेहरा 88 106 10/4 1

सोर्स: Espncricinfo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *