SRH vs MI: सनराइजर्स-मुंबई मैच में रनों की बारिश, बना IPL का सबसे बड़ा स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए IPL 2024 के मैच में रनों की बारिश में बने कुल 523 रन, लगे 38 छक्के, 69 चौके

SRH vs MI

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ 277/3 के स्कोर के साथ बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर।

SRH vs MI, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के 8वें मैच में रनों का अंबार लग गया। इस मैच में रनों की बारिश से कई नए रिकॉर्ड बन गए। हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवरोंमें 277/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 246/5 का ही स्कोर बना सकी और 31 रन से हार गई।

सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच IPL 2024 मैच में बने प्रमुख रिकॉर्ड्स

277/3 का सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर टी20 क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है और इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा सबसे बड़ा टी20 स्कोर है।

साथ ही ये आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। आरसीबी ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263/5 का स्कोर बनाया था।

इससे पहले किसी घरेलू/फ्रेंचाइजी लीग में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड पंजाब के नाम था, जिसने 2023/24 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 275/6 का स्कोर बनाया था।

IPL में टीम के सर्वाधिक स्कोर

टीम स्कोर खिलाफ वेन्यू तारीख
हैदराबाद (SRH) 277/7 मुंबई (MI) हैदराबाद 27 मार्च 2024
बेंगलुरु (RCB) 263/5 पुणे (PWI) बेंगलुरु 23 अप्रैल 2023
लखनऊ (LSG) 257/5 पंजाब (PBKS) मोहाली 28 अप्रैल 2023
बेंगलुरु (RCB) 248/3 गुजरात (GL) बेंगलुरु 14 मई 2016
चेन्नई (CSK) 246/5 राजस्थान (RR) चेन्नई 03 अप्रैल 2010
कोलकाता (KKR) 245/6 पंजाब (PBKS) इंदौर 12 मई 2018

523 रन बने हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए इस आईपीएल मैच में, जो टी20 इतिहास में किसी एक मैच में बने सबसे ज्यादा कुल रनों का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2023 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी20 मैच में 517 रन बने थे।

ये पहली बार है जब आईपीएल में 500 से ज्यादा रन बने, इससे पहले आईपीएल में एक मैच में सर्वाधिक रन बनने का रिकॉर्ड 2010 में चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में 469 रनों के साथ बना था।

एक T20 में सबसे अधिक कुल रन

कुल रन पहली पारी दूसरी पारी प्रतियोगिता वेन्यू साल
523 SRH (277/3) MI (246/5) IPL हैदराबाद 2024
517 WI (258/5) SA (259/4) T20I सेंचुरियन 2023
515 MS (262/3) QG (253/8) PSL रावलपिंडी 2023
506 सरे (252/7) मिडिलसेक्स (254/3) T20 ब्लास्ट द ओवल 2023
501 टाइटंस (271/3) नाइट्स (230/9) CSA T20 पोटचेफस्ट्रूम 2022

246/5 रन मुंबई ने बनाए इस मैच में, जो आईपीएल में दूसरे नंबर पर बैटिंग करने वाली टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड है। मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 226 रन बनाए थे।

38 छक्के लगे हैदराबाद-मुंबई के मैच में, जो कि किसी टी20 मैच में लगाए गए सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है। इससे पहले किसी टी20 मैच में दो बार 37-37 छक्के लग चुके हैं।

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में बाख लेजेंड्स और काबुल जवानन के बीच 2018 में शारजाह में खेले गए टी20 मैच में 37 छक्के लगे थे और कैरेबियन प्रीमियर लीग में जमैका टालावाज और सेंट किट्स एंड नेविल पैट्रियॉट्स के बीच 2019 में खेले गए टी20 मैच में 37 छक्के लगे थे।

वहीं इससे पहले किसी एक आईपीएल मैच में 33 छक्के लगने का रिकॉर्ड तीन बार बना था।

69 चौके लगे मैच में: सनराइजर्स ने 19 चौके और 18 छक्के लगाए जबकि मुंबई ने 12 चौके और 20 छक्के लगाए-ये किसी आईपीएल मैच में संयुक्त रूप से सर्वाधिक चौकों का रिकॉर्ड है, इससे पहले 2010 में चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में भी 69 चौके लगे थे।

मुंबई द्वारा लगाए गए 20 छक्के एक आईपीएल मैच में किसी टीम द्वारा लगाए गए संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के हैं। इससे ज्यादा छक्के केवल आरसीबी ने 2013 में पुणे के खिलाफ लगाए थे।

81/1 का सनराइजर्स का पावरप्ले का स्कोर आईपीएल में उसका पावरप्ले में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड है, इससे पहले उसने 2017 में केकेआर के खिलाफ 79/0 का स्कोर बनाया था। ये मुंबई के खिलाफ पावरप्ले में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था, इससे पहले 2015 में चेन्नई ने 90/0 का स्कोर बनाया था।

इस मैच में पावरप्ले में दोनों टीमों ने मिलाकर 157 रन बनाए (मुंबई 76/2), जो कि किसी आईपीएल मैच में पावरप्ले में बने तीसरे सबसे ज्यादा रन हैं, इससे ज्यादा रन पावरप्ले में 2014 आईपीएल क्वॉलिफायर में पंजाब और चेन्नई के बीच 170 रन और 2023 आईपीएल में चेन्नई और लखनऊ के बीच 159 रन के साथ बने थे।

16 गेंदों में अभिषेक शर्मा ने अपना अर्धशतक जड़ा, जो आईपीएल में सनराइजर्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक है। अभिषेक ने ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसी पारी में कुछ देर पहले 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।

इससे पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से डेविड वॉर्नर और मोइजेज हेनरिक्स के नाम था, जिन्होंने 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। साथ ही ये आईपीएल में किसी अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरे सबसे तेज अर्धशतक है, रिकॉर्ड 2023 आईपीएल में कोलकाता के खिलाफ 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल के नाम है।

148/2 का सनराइजर्स का स्कोर आईपीएल में आधी पारी के बाद किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है, इससे पहले ये रिकॉर्ड 131 रन बनाने वाले पंजाब और मुंबई के नाम था, जिन्होंने ये कमाल सनराइजर्स के ही खिलाफ क्रमशछ 2014 और 2021 में किया था।

मुंबई ने चेज के दौरान 141/2 का स्कोर बनाया, जोकि अब किसी आईपीएल मैच में आधी पारी के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

10: ये दसवां अवसर था, जब किसी आईपीएल पारी में तीन बल्लेबाजों ने 50+ स्कोर बनाए और ये पहली बार था जब ये तीनों बल्लेबाज फिफ्टी के स्कोर तक 25 गेंदों के अंदर पहुंचे थे।

तिलक वर्मा के 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के बाद ये पहला अवसर बन गया जब एक आईपीएल मैच में तीन से अधिक बल्लेबाजों ने 25 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ा।

66 रन खर्च करने के साथ ही क्वेना मफाका अपने आईपीएल डेब्यू में सबसे अधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए, उनसे पहले ये रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के माइकल नेसर के नाम था, जिन्होंने 2013 में आरसीबी के खिलाफ 62 रन खर्च किए थे। कुल मिलाकर ये आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा महंगे गेंदबाजी आंकड़े और मुंबई इंडियंस के लिए सबसे महंगे गेंदबाजी आंकडे हैं।

267/2 का ट्रिनबागे नाइट राइर्डस का जमैका के खिलाफ सीपीएल में बनाया का स्कोर बिना किसी बल्लेबाज के शतक के टी20 क्रिकेट में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था, उस मैच में कॉलिन मुनरो ने 50 गेंदों में 96 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *