IPL 2020, RCB vs KXIP: गेल और राहुल चमके, किंग्स इलेवन पंजाब ने आरसीबी को 8 विकेट से हराया

केएल राहुल ने 61 और क्रिस गेल ने 53 रन की शानदार पारी खेली (Pic Credit: BCCI/IPL)

क्रिस गेल और कप्तान केएल राहुल की दमदार बैटिंग की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब (King Xi Punjab) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 8 विकेट से हराते हुए इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

आरसीबी के 171/6 के स्कोर के जवाब में केएल राहुल (49 गेंदों में 61 रन) और मयंक अग्रवाल (25 गेंदों में 45 रन) ने पहले विकेट के लिए महज 8 ओवरों में ही 78 रन जोड़े।

वापसी कर रहे क्रिस गेल ने जड़ा दमदार अर्धशतक

इसके बाद जनवरी 2020 के बाद अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल ने पांच छक्कों की मदद से 45 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली और राहुल के साथ 93 रन की साझेदारी करते हुए पंजाब को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।

मैच में असली रोमांच तब शुरू हुआ, जब पंजाब को आखिरी दो ओवरों में 7 रन की जरूरत थी, उस समय गेल और राहुल क्रीज पर थे। इसुरु उडाना ने 19वें ओवर में केवल पांच रन दिए, जिससे आखिरी ओवर में लक्ष्य 2 रन का हो गया।

आखिरी ओवर में बढ़ा था रोमांच, निकोलस पूरन ने छक्का जड़कर दिलाई जीत

आखिरी ओवर फेंकने के लिए कप्तान विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल को बुलाया। उन्होंने लगातार दो डॉट गेंदें फेंककर मैच का रोमांच बढ़ा दिया। अगली गेंद पर गेल ने सिंगल लिया, जिससे लक्ष्य तीन गेंदों में एक रन का हो गया, अगली गेंद को राहुल डॉट खेल गए और पांचवीं गेंद पर सिंगल चुराने की कोशिश में गेल रन आउट हो गए।

अब आखिरी गेंद पर जीतने के लिए मैच सुपर ओवर में न जाने देने के लिए पंजाब को एक रन की जरूरत थी। लेकिन निकोलस पूरन ने चहल के खिलाफ मैच की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर पंजाब को सीजन की दूसरी जीत दिला दी।

ये पंजाब की आठ मैचों में दूसरी जीत है, संयोग से उसको पहली जीत भी आरसीबी के खिलाफ ही मिली थी, जब राहुल ने 132 रन की दमदार शतकीय पारी खेली थी।

आरसीबी के लिए कोहली ने बनाए सर्वाधिक 48 रन

इससे पहले कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। ओपनरों देवदत्त पडिक्कल (18) और एरॉन फिंच (20) ने पहले विकेट के लिए चार ओवरों मे 38 रन जोड़े।
कोहली (48) दो रन से अर्धशतक चूक गए। आरसीबी ने हैरान करने वाली रणनीति अपनाते हुए वॉशिंगटन सुंदर (14 गेंदों में 13 रन) और शिवम दुबे (19 गेंदों में 23 रन) को एबी डिविलियर्स से पहले चौथे और पांचवें नंबर पर उतारा।

सुंदर बड़े शॉट नहीं लगा सके जबकि दुबे ने दो छक्के जड़े। डिविलयर्स 17वें ओवर में छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे और आक्रमण करने की कोशिश में दो रन पर आउट हो गए।

क्रिस मॉरिस ने 8 गेंदों में दो छक्कों और आखिरी ओवर में एक चौके की मदद से 25 रन बनाए जबकि उडाना ने 5 गेंदों में 10 रन बनाए, जिससे आरसीबी की टीम 170 का स्कोर पार करने में सफल रही।

IPL 2020: KXIP vs RCB: मैच में बने रिकॉर्ड

आईपीएल में अब तक 27 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की है-लेकिन आखिरी गेंद पर 8 विकेट से जीत हासिल करने का ये पहला वाकया है।

आईपीएल में हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य

224: राजस्थान vs पंजाब, शारजाह
179: सीएसके vs पंजाब, दुबई
172 पंजाब vs आरसीबी, शारजाह

आईपीएल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा vs केकेआर, 2009
रोहित शर्मा vs पुणे वॉरिर्स 2011
अंबाती रायुडू vs केकेआर, 2011
रोहित शर्मा vs दिल्ली कैपिटल्स, 2012
सौरभ तिवारी vs पुणे वॉरियर्स, 2012
ड्वेन ब्रावो vs केकेआर, 2012
एमएस धोनी vs पंजाब, 2016
मिशेल सैंटनर vs राजस्थान, 2019
निकोलस पूरन vs आरसीबी, 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *