भारत में चुनाव के बाद नई दिल्ली से फिर से बातचीत की उम्मीद: पाक राजदूत
पाक राजदूत ने कहा कि पाकिस्तान करतारपुर गलियारे के अपनी तरफ जरूरी बुनियादी ढांचे को पूरा करने के लिए सभी उपाय कर रहा है।
पाकिस्तान (Pakistan) के राजदूत ने कहा है कि भारत में पाकिस्तान को लेकर विमर्श पर फिर से सोचने की जरूरत है। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा से कहा कि पाक और भारत के बीच बातचीत से क्षेत्र में ठोस शांति और सुरक्षा का निर्माण करने में मदद मिलेगी। पाक के राजदूत सुहैल महमूद ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हमें भारत में चुनाव के बाद नई दिल्ली के साथ फिर से बातचीत की उम्मीद है।’
पाक राजदूत ने कहा कि पाकिस्तान करतारपुर गलियारे के अपनी तरफ जरूरी बुनियादी ढांचे को पूरा करने के लिए सभी उपाय कर रहा है। ठोस बातचीत और रचनात्मक वार्ता से परस्पर चिंताओं को समझने में और विवादों को हल करने में मदद मिलेगी।
इससे पहले पुलवामा आतंकवादी हमले और बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी प्रशिक्षिण शिविरों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बाद से भारत के साथ बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने अमेरिका से अपील की थी कि वह सभी लंबित मामलों को सुलझाने के लिए इंडो-पाक वार्ता फिर से शुरू कराने में अपनी भूमिका निभाए।
