जो बाइडेन के बारे में 11 बातें, जो आप नहीं जानते होंगे!
77 वर्षीय जो बाइडेन डोनाल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनेंगे, जानिए बाइडेन से जुड़ी 11 रोचक बातें जो आप नहीं जानतें होंगे
जो बाइडेन डोनाल्ड ट्रंप को हराकर बनेंगे अमेरिका के 4वें राष्ट्रपति (Pic: Twitter)
डेमोक्रेट जो बाइडेन (Joe Biden) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को हराकर अमेरिका (US) के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं। पूर्व अमेरिका उपराष्ट्रपति रहे बाइडेन करीब पिछले पांच दशकों से अमेरिकी राजनीति में सक्रिय रहे हैं।
1942 में पेंसिलवेनिया में जन्मे 77 वर्षीय बाइडेन पहली बार 1972 में सीनेट के लिए चुने गए थे। इसके बाद वह छह बार और चुने गए और अमेरिकी सीनेट में कुल 36 साल बिताए।
बाइडेन इससे पहले 1988 और 2008 में भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ चुके हैं। बाइडेन अमेरिकी इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे।
वह ओबामा प्रशासन में बतौर उपराष्ट्रपति काम कर चुके हैं, जहां उन्हें न केवल उनके काम के लिए बल्कि ओबामा-बाइडेन भाईचारे वाले इंटनेट मीम्स के लिए भी याद किया जाता है।
सार्वजनिक जीवन में इतना कामयाब होने के बावजूद बाइडेन के निजी जीवन के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा। पिछले हफ्ते बाइडेन ने खुद इंस्टाग्राम पर अपने बारे में बेहद कम 11 बातें साझा की।

जो बाइडेन के बारे में 11 रोचक बातें । 11 Things About Joe Biden
1. वह अपनी हाई स्कूल फुटबॉल टीम के लिए खेले। बाइडेन टीम में वाइड रिसीवर और हाफबैक के तौर पर खेले। 1960 में उनकी टीम अजेय रही थी।
2.उनके पास दो जर्मन शेफर्ड कुत्ते हैं, जिनके नाम चैंप और मेजर हैं।
3.कार के जबर्दस्त शौकीन बाइडेन के पास अब भी उन्हें अपने पिता से मिली ’67 Corvette Stingray’ है।
4.जो बाइडेन ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा अधिनियम को लिखा और उसके हिमायती रहे।
5.दिसंबर 1972 में बाइडेन की पत्नी नाइलिया और उनकी एक साल की बेटी एमी की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उनके बेटों बेयू और हंटर भी इस ऐक्सिडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। मिस्टर बाइडेन को पहली बार सीनेट के लिए चुने गए थे, लेकिन वॉशिंगटन डीसी जाने के बजाय उन्होंने विलमिंगटन से हर दिन 179 किमी लंबा ट्रेन का सफर करने का फैसला किया ताकि वह अपने बेटों के साथ ज्यादा समय बिता सकें।
6.कार दुर्घटना में अपनी पत्नी और बेटी को गंवाने के बाद जो बाइडेन ने अस्पताल में अपने बेटों के बेड के बगल से सीनेट की शपथ ली थी।
7.वह हकलाते हुए बड़े हुए थे और सार्वजनिक जीवन में यीट्स और एमर्सन की कविताएं पढ़कर बड़े हुए थे।
8.29 साल की उम्र में वह अमेरिकी सीनेट के लिए चुने जाने वाले सबसे युवा व्यक्ति बने थे। शपथ के समय उन्होंने 30 साल की आवश्यक संवैधानिक आवश्यकता को पूरा किया।
9.वह अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति बनने वाले दूसरे कैथोलिक राष्ट्रपति थे-पहले जॉन एफ केनेडी थे।
10.वाइट हाउस में अपने आठ साल के दौरान ओबामा और बाइडेन निस्संदेह काफी व्यस्त रहते थे, लेकिन वीकली लंच के दौरान वह साथ में समय व्यतीत करना नहीं भूलते थे।
11.जो बाइडेन को आइसक्रीम पसंद है, उनका पसंदीदा फ्लेवर है चॉकलेट चिप।
