IPL 2020, KKR vs RCB: सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे केकेआर ढेर, आरसीबी ने 8 विकेट से हासिल की जीत
आरसीबी ने केकेआर को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त (Pic Credit: BCCI/IPL)
मोहम्मद सिराज (8/3) की घातक गेंदबाजी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2020 के 39वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 8 विकेट से रौंद दिया।
सिराज की शानदार गेंदबाजी के आगे कोलकाता की बैटिंग फ्लॉप रही और 20 ओवरों में 8 विकेट पर 84 रन ही बना सकी।
इसके बाद आरसीबी को लक्ष्य का पीछा करने में जरा भी मुश्किल नहीं आई और उसने 13.3 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे केकेआर की बैटिंग फ्लॉप
केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, लेकिन दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम को बैकफुट पर ला दिया।
सिराज ने पहले राहुल त्रिपाठी (1) को आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर नीतीश राणा (0) को भी बोल्ड कर दिया। टॉम बैंटन (10) ने हालांकि हैट-ट्रिक तो बचा ली लेकिन अगले ही ओवर में सिराज ने उन्हें भी डिविलियर्स के हाथों कैच करा दिया।
Mohammed Siraj is our Man of the Match for his brilliant bowling figures of 3/8.
Absolute gold from the pacer.#Dream11IPL pic.twitter.com/OCt6VeB93G
— IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
शुभमन गिल (1) को नवदीप सैनी ने लौटाया, इससे केकेआर का स्कोर 3.3 ओवरों में 14/4 हो गया। दिनेश कार्तिक भी महज 4 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए, जिससे कोलकाता की टीम आधी टीम 32 रन पर आउट हो गई।
जल्द ही पैट कमिंस (4) भी चहल का दूसरा शिकार बन गए और कोलकाता का स्कोर 40/6 हो गया। कोलकाता के लिए सर्वाधिक 30 रन (34 गेंदों) की पारी इयोन मोर्गन ने खेली। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी और का साथ नहीं मिला। आंद्रे रसेल चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
आरसीबी के लिए सिराज ने 3, युजवेंद्र चहल ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया।
आरसीबी ने केकेआर को हराया, दर्ज की सातवीं जीत
85 रन के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही और देवदत्त पडिक्कल (25) और एरॉन फिंच (16) ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। लेकिन इसी स्कोर पर दोनों ओपनर आउट हो गए। फिंच लोकी फर्ग्युसन की गेंद पर कार्तिक के हाथों कैच आउट हुए, जबकि पडिक्कल रन आउट हुए।
लेकिन कप्तान विराट कोहली (18 नाबाद) और गुरकीरत मान (21 नाबाद) ने महज 13.3 ओवरों में ही आरसीबी को एक और जीत दिला दी।
इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम 10 मैचों में सातवीं जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि केकेआर की टीम 10 मैचों में पांच जीत के साथ चौथे स्थान पर है।
