IPL 2020, KKR vs CSK: धोनी फिर हुए फ्लॉप, केकेआर से 10 रन से हारी चेन्नई सुपरकिंग्स
अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराने वाली एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स से 10 रन से हारी
केकेआर ने सीएसके को 10 रन से दी मात (Pic: BCI/IPL)
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम अच्छी शुरुआत के बाद लय भटकने की वजह से आईपीएल 2020 (IPL 2020) में बुधवार (7 अक्टूबर) को अबू धाबी में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से 10 रन से हार गई।
रविवार को 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराने वाली चेन्नई की टीम कोलकाता के खिलाफ 168 रन के लक्ष्य के जवाब में 10 रन दूर रह गई।
चेन्नई ने एक समय 10 ओवर में 90/1 का स्कोर बना लिया था और उसे आखिरी 60 गेंदों में 77 रन की जरूरत थी। लेकिन अंबाती रायुडू (27 गेंदों में 30 रन) और शेन वॉटसन (40 गेंदों में 50 रन) के लगातार ओवरों में आउट होने से मैच केकेआर के पक्ष में झुक गया।
केकेआर से 10 रन से हारी सीएसके की टीम
इसकी वजह सीएसके के मिडिल ऑर्डर का फ्लॉप होना भी रहा, जिसमें एमएस धोनी, केदार जाधव और सैम कर्रन जैसे बल्लेबाज असफल रहे और सीएसके 157/5 का स्कोर ही बना सका।
धोनी एक बार फिर असफल रहे और 12 गेंदों में 11 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए।
सैम कर्रन ने 11 गेंदों में 17 रन की तेज पारी खेली लेकिन आंद्रे रसेल ने उन्हें मोर्गन के हाथों कैच करवाते हुए चेन्नई की ये उम्मीद भी तोड़ दी। जाधव 7 और जडेजा 21 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन चेन्नई के लिए उनकी ये कोशिश नाकाफी साबित हुई।
इससे पहले चेन्नई की शुरुआत खराब रही और चौथे ही ओवर में फाफ डु प्लेसिस (10 गेंदों में 17 रन) सस्ते में आउट हो गए लेकिन वॉटसन और रायुडू ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी करते हुए सीएसके की पारी को पटरी पर ला दिया। लेकिन 13वें और 14वें ओवर में इन दोनों के आउट होते ही सीएसके की पारी ढह गई।
That's that from Match 21. @KKRiders win by 10 runs against #CSK.#Dream11IPL pic.twitter.com/wji9rmsowC
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2020
नहीं चला सीएसके का मिडिल ऑर्डर, धोनी भी रहे फ्लॉप
सीएसके के मिडिल ऑर्डर ने एक बार फिर से निराश किया। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि धोनी, जाधव और जडेजा पिछले चार मैचों में केवल एक अर्धशतक ही बना सके हैं।
धोनी रायुडू के आउट होने के बाद खुद नंबर 4 पर उतरे लेकिन फिर भी चेन्नई को जीत नहीं दिला सके। धोनी को वरुण चक्रवर्ती ने 15वें ओवर में बांधकर रखा और अपने अगले ही ओवर में स्वीप खेलने की कोशिश में लाइन चूकने पर उन्हें बोल्ड कर दिया।
A solid 50-run partnership comes up between @ShaneRWatson33 & @RayuduAmbati.#Dream11IPL pic.twitter.com/zgBkOCyFka
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2020
अगले ओवर में कर्रन भी आउट हो गए और डेथ ओवरों में चेन्नई का दम निकल गया। चेन्नई को आखिरी 12 गेंदों में 36 रन की जरूरत थी। आखिरी ओवर में उसे 26 रन की और तीन गेंदों में उसे 24 रन की जरूरत थी। तब जडेजा ने रसेल के खिलाफ तीन गेंदों में एक छक्का और दो चौके समेत 14 रन ठोक दिए।
सुनील नरेन को 12वें ओवर में गेंदबाजी पर लगाया गया और उन्होंने लगातार चार ओवर फेंकते हुए 31 रन देकर एक विकेट लिए। कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, चक्रवर्ती और रसेल को एक-एक विकेट मिला।
राहुल त्रिपाठी ने केकेआर के लिए ठोके 51 गेंदों में 81 रन
इससे पहले दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और राहुल त्रिपाठी ने ओपनिंग में भेजे जाने का पूरा फायदा उठाया और महज 51 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 81 रन ठोक डाले।
राहुल के अलावा केकेआर के लिए और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, नरेन ने 9 गेंदों में 17 रन, पैट कमिंस ने 9 गेंदों में 17 रन बनाए।
Rahul Tripathi's brilliant innings comes to an end as he departs after scoring 81 runs.#Dream11IPL #KKRvCSK pic.twitter.com/NYw1WNwPYC
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2020
दिनेश कार्तिक (12), शुभमन गिल (11) और इयोन मोर्गन (7) फ्लॉप रहे। हालांकि फिर भी केकेआर ने सभी विकेट खोकर 20 ओवरों में 167 रन
चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर और सैम कर्रन को दो-दो विकेट मिले।
