मोबाइल से कैसे बुक करें ट्रेन टिकट, जानें पूरा प्रोसेस
आप आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन रेलवे ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।
Mobile se Train Ticket Kaise Book Karein: एक समय था जब ट्रेन टिकट बुक करने के लिए घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है और इंटरनेट के युग में आप बेहद आसानी से घर बैठे ही कुछ ही मिनटों में मोबाइल से ही अपने ट्रेन के टिकट को बुक कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे यात्रियों को ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा देता है। यात्री इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट (irctc.co.in) पर जाकर ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।
मोबाइल से कैसे बुक करें ट्रेन टिकट (How to Book Train Ticket by Mobile)
आईआरसीटीसी (IRCTC) पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें
1.आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट (irctc.co.in) पर जाएं।
2.पेज पर दिए गए रजिस्टर (Register) विकल्प पर क्लिक करें।
3.रजिस्टर पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। इसमें नाम, जेंडर,जन्म तिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर, व्यवसाय समेत जरूरी जानकारी भरें।
4.अब अपना यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट करें। (यूजर नेम और पासवर्ड सेव करके रख लें)
5.अब सिक्टोरिटी से संबंधित सवालों के जवाब करें।
6.अपना पूरा पता और पिन कोड दर्ज करें।
7.फिर दिए गए कैप्चा को भरें और सब्मिट (Submit) पर क्लिक करें
8.अब अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आए ओटोपी को दर्ज करके अपने अकाउंट को वेरिफाई करें।
9.अकाउंट को वेरिफाई करते ही आपकी आईआरसीटीसी (IRCTC) आईडी सफलतापूर्वक बन जाएगी।
आईआरसीटीसी (IRCTC) कैसे बुक करें ट्रेन टिकट
1.आईआरसीटीसी (IRCTC) के मोबाइल ऐप या आधिकारिक वेबसाइट (irctc.co.in) पर जाएं
2.अब लॉग-इन पर क्लिक करके अपना लॉग-इन और पासवर्ड भरकर लॉग-इन कर लें
3.फिर बुक टिकट (Book Ticket) विकल्प पर जाएं
4.अब From में जहां से ट्रेन से यात्रा करनी है, उस स्टेशन का नाम दर्ज करें
5.To में जहां तक ट्रेन से यात्रा करनी है यानी गंतव्य स्टेशन का नाम दर्ज करें
6.अब आपको जिस दिन ट्रेन से यात्रा करनी है, उस तारीख को चुनें
7.फिर ट्रैवल क्लास को चुनें
8.फिर सर्च (Search) विकल्प पर क्लिक करें
9.अब आपके सामने ट्रेनों की लिस्ट आ जाएगी
10.आप आपको जिस ट्रेन से यात्रा करनी है, उसे चुन लें
11.ट्रेन चुनने के बाद आप जिस क्लास में यात्रा करना चाहते हैं उसे चुनें- जैसे- स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी
12.अब ‘बुक नाऊ’ (Book Now) पर क्लिक करें
13.अब अपना नाम, उम्र, फोन नंबर, ईमेल, लिंग, आदि डिटेल भरें और कंटिन्यू बुकिंग (Continue Booking) पर क्लिक करें।
14.अब पेमेंट का पेज खुल जाएगा, जिसमें डेबिड कार्ड/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई (जैसे-गूगल पे, फोन पे, पेटीएम) से भुगतान करने का विकल्प रहेगा।
15.टिकट के भुगतान के लिए आप इनमें से अपनी पसंद का विकल्प चुन सकते हैं।
16.ऑनलाइन भुगतान करने के बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा। आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके टिकट की डिटेल आपको मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजेगा।
17.आप अपने बुक किए गए टिकट को आईआरसीटीसी (IRCTC) के वेबसाइट या ऐप के माइ बुकिंग्स (My Bookings) में जाकर भी देख सकते हैं।
