किन टीमों ने अब तक कभी नहीं जीता वनडे वर्ल्ड कप?

Which team never won ODI World Cup

अब तक कुल 13 टीमों ने कभी वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है।

Which teams never won ODI World Cup: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूर से 19 नंवबर तक भारत में हो रहा है। इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, इनमें से केवल 5 टीमें ही अब तक वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत पाई हैं। क्या आप जानते हैं कि अब तक किन टीमों ने कभी वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है।

अब तक हुए 12 वनडे वर्ल्ड कप में कुल 19 टीमें हिस्सा ले चुकी हैं। इन 19 में से अब तक केवल 6 टीमें ही वर्ल्ड कप जीत पाई हैं। 48 सालों में हुए 12 वनडे वर्ल्ड कप को जिन छह टीमों ने जीता है उनमें-ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज शामिल हैं।

किन टीमों ने अब तक कभी नहीं जीता है वनडे वर्ल्ड कप

टीमें 1975 1979 1983 1987 1992 1996 1999 2003 2007 2011 2015 2019
अफगानिस्तान GP GP
बांग्लादेश GP GP S8 GP QF GP
बरमूडा GP
कनाडा GP GP GP GP
आयरलैंड S8 GP GP
कीनिया GP GP SF GP GP
नामीबिया GP
नीदरलैंड्स GP GP GP GP
न्यूजीलैंड SF SF GP GPS SF QF SF S6 SF SF RU RU
स्कॉटलैंड GP GP GP
सा. अफ्रीका SF QF SF GPS SF QF SF GP
यूएई GP GP
जिम्बाब्वे GP GP GP GP S6 S6 GP GP GP

(GP- ग्रुप स्टेज, S6-सुपर सिक्स, QF-क्वॉर्टर फाइनल, SF-सेमीफाइनल, RU-उपविजेता)

किन टीमों ने कभी नहीं जीता है वनडे वर्ल्ड कप? (Which cricket teams have never won an ODI World Cup?)

जिन 13 टीमों ने कभी वर्ल्ड कप नहीं जीता है उनमें-अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बरमूडा, कनाडा, आयरलैंड, कीनिया, नामीबिया, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, यूएई और जिम्बाब्वे शामिल हैं।

कभी वर्ल्ड कप ना जीत पाने वाली 13 टीमों में से केवल 5 टीमें ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही हैं। ये टीमें हैं-नीदरलैंड्ल, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान।

न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अब तक हुए सभी वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है, लेकिन कभी खिताब नहीं जीता। न्यूजीलैंड की टीम 12 वनडे वर्ल्ड कप में से 9 बार नॉक आउट स्टेज तक पहुंचने के बावजूद कभी भी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

साउथ अफ्रीका: 1992 में क्रिकेट में वापसी के बाद से साउथ अफ्रीका ने 8 वनडे वर्ल्ड कप में से 6 बार क्वॉर्टर फाइनल या उससे आगे के स्टेज में जगह बनाई है। हालांकि वे नॉक आउट स्टेज के दबाव को कभी झेल नहीं पाए और वनडे वर्ल्ड कप खिताब से दूर ही रहे हैं।

बांग्लादेश: हाल के वर्षों में दमदार प्रदर्शन और बड़ी टीमों की नाक में दम करने के बावजूद बांग्लादेश की टीम अब भी वहीं खड़ी नजर आती हैं, जहां से उसने शुरुआत की थी। 1999 के बाद से हर एक वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बावजूद बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में केवल एक बार पहुंच पाई है, हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि 2023 में अधिक संतुलित टीम के साथ क्या बांग्लादेश वर्ल्ड कप ना जीतने के सूखे को खत्म कर पाएगा?

नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान: ये दोनों वनडे क्रिकेट में अपना पैर जमा रहे हैं। नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान दोनों ने मिलाकर कुल 6 वनडे वर्ल्ड कप ही खेले हैं। ये दोनों टीमें कभी क्वॉर्टर फाइनल या सेमीफाइनल में नहीं पहुंची हैं और दोनों के नाम वर्ल्ड कप में कुल 3 जीत दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *