Tokyo Olympics: ऑस्ट्रेलियाई महिला तैराक ने एक ही ओलंपिक में सात मेडल जीत रचा इतिहास, तोड़ा 59 साल पुराना रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई तैराक एम्मा मैककॉन ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 7 मेडल जीतते हुए रचा इतिहास (तस्वीर साभार: Twitter/Tokyo 2020)
ऑस्ट्रेलिया की तैराक एम्मा मैककॉन (Emma McKeon) ने रविवार (08 जुलाई) को टोक्यो ओलंपिक में अपना सातवां मेडल जीतते हुए एक नया इतिहास रच दिया। एमा ने रविवार को महिलाओं के 4×100मी रिले का गोल्ड मेडल जीतकर ये कमाल किया।
ये गोल्ड मेडल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में काइली मैक्वोन, चेल्सी हॉजेस, मैककॉन और केट कैम्पवेल शामिल थीं, जिन्होंने 3 मिनट 51.60 सेकेंड के समय के साथ नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता। अमेरिकी टीम ने 3 मिनट 51.7 सेकेंड और कनाडा की टीम ने 3 मिनट 52.60 सेकेंड का समय निकालते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता।
एक ओलंपिक में सात मेडल जीत एम्मा मैककॉन (Emma McKeon) ने रचा इतिहास
ये मैककॉन का टोक्यो ओलंपिक में सातवां मेडल था, और इसके साथ ही वह ओलंपिक में सात मेडल जीतने वाली पहली महिला एथलीट बन गई हैं।
27 वर्षीय मैककॉन का यह टोक्यो ओलंपिक में चौथा गोल्ड मेडल है, साथ ही उन्होंने तीन ब्रॉन्ज भी जीते हैं। इसके साथ ही उन्होंने 1952 में पूर्वी जर्मन क्रिस्टिन ओटो के छह मेडल जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिस रिकॉर्ड की बराबरी 2008 में अमेरिकी नताली कफलिन ने किया था।
Australia's most successful Olympian: Emma McKeon.
📄 Her CV
Rio 2016:
🥇4x100m Freestyle
🥈4x200m Freestyle
🥈4x100m Medley
🥉200m FreestyleTokyo 2020:
🥇4x100m Medley
🥇4x100m Freestyle
🥇100m Freestyle
🥇50m Freestyle
🥉4x200m Freestyle
🥉4x100m Butterfly
🥉100m Butterfly pic.twitter.com/uOoYfQTmkN— #Tokyo2020 (@Tokyo2020) August 1, 2021
कनाडा की काइली मस्से ओपनिंग बैकस्ट्रोक लेग में सबसे तेज थी, लेकिन युवा तैराक लिडिया जैकोबी ने ब्रेस्टस्ट्रोक के जरिए अमेरिकियों को आगे कर दिया।
मैककॉन ने एक धमाकेदार बटरफ्लाई से दोनों टीमों के बीच के अंतर को कम कर दिया, जिसके बाद अनुभवी कैंपबेल ने यूएस फ्रीस्टाइलर एबे वेइटजेल को आखिरी 100 मीटर की रेस में मात देते हुए 4×400मी रिले रेस का गोल्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम किया।
