T20 World Cup 2024: शेड्यूल, स्क्वॉड, वेन्य, लाइव स्ट्रीमिंग, जानें सब कुछ

T20 world cup 2024

'टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 जून से 29 जून तक होगा।

T20 World Cup 2024: All you need to know: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में हो रहा है। इस वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून को मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच मैच से होगी जबकि उसी दिन दूसरे मेजबान वेस्टइंडीज का सामना पापुआ न्यू गिनी से होगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा। टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।

1 या 2 जून, कब से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 से 29 जून तक होना है, हालांकि समय के अंतर की वजह से भारत में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 नहीं बल्कि 2 जून से होगी। पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच स्थानीय समयानुसार 1 जून को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा, लेकिन उस समय भारत में 2 जून के सुबह 6 बज रहे होंगे। फाइनल 29 जून को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा, जबकि उस समय भारत में शाम के 7:30 बज रहे होंगे।

कितनी टीमें हिस्सा लेंगी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में?

टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें 9 एसोसिएट देश शामिल हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप कौन से हैं?

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएसए, आयरलैंड, कनाडा

ग्रुप बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान

ग्रुप सी: वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी

ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल

क्या है टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फॉर्मेट?

20 टीमों वाले टूर्नामेंट में पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें ग्रुप स्टेज में प्रत्येक टीम ग्रुप की अन्य टीमों के साथ कम से कम चार मैच खेलेगी।

हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 स्टेज में पहुंचेंगी और ग्रुप की सबसे नीचे की 3 टीमें बाहर हो जाएंगी।

सुपर-8 स्टेज में टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा, जिसमें प्रत्येक टीम को अपने ग्रुप की बाकी टीमों के साथ कम से कम 3 मैच खेलने होंगे।

सुपर-8 स्टेज के प्रत्येक ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी और सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच 29 जून को बारबाडोस में फाइनल खेला जाएगा।
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले 27 मई से 1 जून तक अमेरिका, त्रिनिदादा और टोबैगो में कुल 16 वॉर्म-अप मैच भी खेले जाएंगे।

कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024? कौन से हैं टी20 वर्ल्ड 2024 के वेन्यू?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज करेंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच कुल 9 मैदानों पर खेले जाएंगे। पहली बार आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहे अमेरिका के तीन मैदानों पर कुल 16 मैच खेले जाएंगे।

अमेरिका के जिन तीन मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप के मैच होंगे उनमें: नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (न्यूयॉर्क), ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम (डलास) और ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम (लॉडरहिल) शामिल हैं।

इनमें 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला बहुप्रतीक्षित मैच भी शामिल हैं, जोकि न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।

वहीं वेस्टइंडीज के 6 मैदानों में कुल 41 मैच खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज के इन 6 मैदानों पर खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के मैच:

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ
ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा, त्रिनिदाद
डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया
प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट
केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

वेस्टइंडीज के इन 6 मैदानों पर ग्रुप स्टेज मैचों के साथ ही सुपर 8 और दोनों सेमीफाइनल और फाइनल भी होंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीमों ने कैसे किया क्वॉलिफाई?

मेजबान अमेरिका और वेस्टइंडीज और 2022 टी20 वर्ल्ड कप की आठ सर्वश्रेष्ठ टीमों- इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स को वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिली थी।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टी20 रैंकिंग की वजह से जगह मिली थी।

वहीं आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने यूरोपियन क्वॉलिफायर्स के जरिए जगह बनाई थी। कनाडा ने अमेरिकन क्वॉलिफायर जीतते हुए जगह बनाई थी। नेपाल और ओमान एशिया क्वॉलिफायर के जरिए पहुंचे जबकि पापुआ न्यू गिनी ईस्ट एशिया-पैसेफिक क्वॉलिफायर के जरिए पहुंचा। नामीबिया और युगांडा अफ्रीका क्वॉलिफायर के जरिए वर्ल्ड कप में पहुंचे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का कोई मैच टाई होने पर क्या होगा?

टी20 वर्ल्ड कप में कोई मैच टाई होने पर मैच का फैसला सुपर ओवर से होगा। अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है, तो और सुपर ओवर तब तक होंगे, जब तक कि मैच का फैसला नहीं हो जाता।

क्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रिजर्व डे हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में केवल फाइनल और पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखे गए हैं। दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है क्योंकि दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल के बीच एक दिन का अंतर है। दूसरे सेमीफाइनल के दौरान नतीजा पाने के लिए मैच में चार घंटे अतिरिक्त जोड़ने का भी विकल्प होगा।

सेमीफाइनल और फाइनल मैच बारिश में धुलने पर क्या होगा?

अगर सेमीफाइनल धुल जाता है, तो सुपर-एट में रैंकिंग में ऊपर रही टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।

अगर फाइनल भी धुल जाता है, तो दोनों टीमें संयुक्त विजेता घोषित की जाएंगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इनामी राशि क्या है?

आईसीसी ने अब तक 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए इनामी राशि की घोषणा नहीं की है। लेकिन 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कुल इनामी राशि 5.6 मिलियन डॉल थी। विजेता इंग्लैंड को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 3 करोड़ रुपये) जबकि उपविजेता पाकिस्तान को 80 हजार डॉलर (करीब 6.5 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिली थी।

कहां से देख सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ब्रॉडकास्टर्स

भारत: स्टार स्पोर्ट्स
ऑस्ट्रेलिया: प्राइम वीडियो
इंग्लैंड: स्काई स्पोर्ट्स
न्यूजीलैंड: स्काई स्पोर्ट एनजेड इन न्यूजीलैंड
पाकिस्तान: पीटीवी और टेन स्पोर्ट्स
दक्षिण अफ्रीका, युगांडा और नामीबिया: सुपरस्पोर्ट
वेस्ट इंडीज: ईएसपीएन कैरेबियन
श्रीलंका: महाराजा टीवी
यूएसए और कनाडा: विलोटीवी
यूएई, एमईएनए क्षेत्र: क्रिकलाइफ मैक्स, क्रिकलाइफ मैक्स 2

कहां से देख सकते हैं टी20 वर्ल्ड 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार वेबसाइट और ऐप पर होगी। वर्ल्ड कप की स्ट्रीमिंग को मोबाइल में डिज्नी+हॉटस्टार ऐप के जरिए मुफ्त में देखा जा सकता है।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए अंपायर और मैच रेफरी कौन हैं?

अंपायर: क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, अल्लाहुद्दीन पालेकर, रिचर्ड केटलबोरो, जयरामन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाज्स्की, अहसान रजा, राशिद रियाज, पॉल रीफेल, लैंग्टन रूसेरे, शाहिद सैकत, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन और आसिफ याकूब।

मैच रेफरी: डेविड बून, जेफ़ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ।

भारत ने कितने टी20 विश्व कप जीते हैं?

भारत ने केवल एक बार टी20 विश्व कप जीता है जब उसने एमएस धोनी की कप्तानी में 2007 में पहले ही टी20 वर्ल्ड पर कब्जा जमाया था।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अब तक के सभी संस्करणों के विजेताओं की लिस्ट:

2007: भारत

2009: पाकिस्तान

2010: इंग्लैंड

2012: वेस्टइंडीज

2014: श्रीलंका

2016: वेस्टइंडीज

2021: ऑस्ट्रेलिया

2022: इंग्लैंड

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम क्या है?

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल (World Cup 2024 Full Schedule)

तारीख मैच वेन्यू समय
02 जून अमेरिका (USA) vs कनाडा डलास 6:00 AM (IST)
02 जून वेस्टइंडीज vs पापुआ न्यू गिनी गुयाना 8:00 PM (IST)
03 जून नामीबिया vs ओमान बारबाडोस 6:00 AM (IST)
03 जून श्रीलंका vs साउथ अफ्रीका न्यूयॉर्क 8:00 PM (IST)
04 जून अफगानिस्तान vs युगांडा प्रोविंडेंस 6:00 AM (IST)
04 जून इंग्लैंड vs स्कॉटलैंड बारबाडोस 8:00 PM (IST)
04 जून नीदरलैंड vs नेपाल डलास 9:00 PM (IST)
05 जून भारत vs आयरलैंड न्यूयॉर्क 8:00 PM (IST)
06 जून पापुआ न्यू गिनी vs युगांडा प्रोविडेंस 5:00 AM (IST)
06 जून ऑस्ट्रेलिया vs ओमान बारबाडोस 6:00 AM (IST)
06 जून अमेरिका (USA) vs पाकिस्तान डलास 9:00 PM (IST)
07 जून नामीबिया vs स्कॉटलैंड बारबाडोस 12:30 AM (IST)
07 जून कनाडा vs आयरलैंड न्यूयॉर्क 8:00 PM (IST)
08 जून अफगानिस्तान vs न्यूजीलैंड प्रोविडेंस 5:00 AM (IST)
08 जून बांग्लादेश vs श्रीलंका डलास 6:00 AM (IST)
08 जून नीदरलैंड vs साउथ अफ्रीका न्यूयॉर्क 8:00 PM (IST)
08 जून ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड बारबाडोस 10:30 PM (IST)
09 जून वेस्टइंडीज vs युगांडा प्रोविडेंस 6:00 AM (IST)
09 जून भारत vs पाकिस्तान न्यूयॉर्क 8:00 PM (IST)
09 जून ओमान vs स्कॉटलैंड नॉर्थ साउंड 10:30 PM (IST)
10 जून बांग्लादेश vs साउथ अफ्रीका न्यूयॉर्क 8:00 PM (IST)
11 जून कनाडा vs पाकिस्तान न्यूयॉर्क 8:00 PM (IST)
12 जून नेपाल vs श्रीलंका लॉडरहिल 5:00 AM (IST)
12 जून ऑस्ट्रेलिया vs नामीबिया नॉर्थ साउंड 6:00 AM (IST)
12 जून अमेरिका (USA) vs भारत न्यूयॉर्क 8:00 PM (IST)
13 जून वेस्टइंडीज vs न्यूजीलैंड टारूबा 6:00 AM (IST)
13 जून बांग्लादेश vs नीदरलैंड किंग्सटाउन 8:00 PM (IST)
14 जून इंग्लैंड vs ओमान नॉर्थ साउंड 12:30 AM
14 जून अफगानिस्तान vs पापुआ न्यू गिनी टारूबा 6:00 AM (IST)
14 जून अमेरिका (USA) vs आयरलैंड लॉडरहिल 8:00 PM (IST)
15 जून नेपाल vs साउथ अफ्रीका किंग्सटाउन 5:00 AM (IST)
15 जून न्यूजीलैंड vs युगांडा टारूबा 6:00 AM (IST)
15 जून भारत vs कनाडा लॉडरहिल 8:00 PM (IST)
15 जून इंग्लैंड vs नामीबिया नॉर्थ साउंड 10:30 PM (IST)
16 जून ऑस्ट्रेलिया vs स्कॉटलैंड ग्रॉस आइलेट 6:00 AM (IST)
16 जून आयरलैंड vs पाकिस्तान लॉडरहिल 8:00 PM (IST)
17 जून बांग्लादेश vs नेपाल किंग्सटउन 5:00 AM (IST)
17 जून नीदरलैंड vs श्रीलंका ग्रॉस आइलेट 6:00 AM (IST)
17 जून न्यूजीलैंड vs पापुआ न्यू गिनी टारूबा 8:00 PM (IST)
18 जून वेस्टइंडीज vs अफगानिस्तान ग्रॉस आइलेट 6:00 AM (IST)
19 जून TBA vs TBA नॉर्थ साउंड 8:00 PM (IST)
20 जून TBA vs TBA ग्रॉस आइलेट 6:00 AM (IST)
20 जून TBA vs TBA बारबाडोस 8:00 PM (IST)
21 जून TBA vs TBA नॉर्थ साउंड 6:00 AM (IST)
21 जून TBA vs TBA ग्रॉस आइलेट 8:00 PM (IST)
22 जून TBA vs TBA बारबाडोस 6:00 AM (IST)
22 जून TBA vs TBA नॉर्थ साउंड 8:00 PM (IST)
23 जून TBA vs TBA किंग्सटाउन 6:00 AM (IST)
23 जून TBA vs TBA बारबाडोस 8:00 PM (IST)
24 जून TBA vs TBA नॉर्थ साउंड 6:00 SIT (IST)
24 जून TBA vs TBA ग्रॉस आइलेट 8:00 PM (IST)
25 जून TBA vs TBA किंग्सटाउन 6:00 AM (IST)
27 जून पहला सेमीफाइनल टारूबा 6:00 AM (IST)
27 जून दूसरा सेमीफाइनल प्रोविडेंस 8:00 PM (IST)
29 जून फाइनल बारबाडोस 8:00 PM (IST)

सोर्स: ICC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *