T20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मैचों का पूरा शेड्यूल, 9 जून को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 जून-29 जून 2024 तक होगा, जानें T20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल, कब होगा टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच?

T20 World Cup 2024 Schedule

T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 जून-29 जून तक होगा। 9 जून को न्यूयॉर्क में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत। (तस्वीर साभार: Twitter)

T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा। 5 जनवरी को घोषित टी20 वर्ल्ड कप 2024 के कार्यक्रम के अनुसार पहला मैच 1 जून को मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच और फाइनल 29 जून को खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 9 जून को न्यूयॉर्क में होगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्टेज मैच 1 जून से 18 जून तक होंगे जबकि सुपर एट के मैच 19 जून से 24 जून तक खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मैच 26 और 27 जून को गुयाना और त्रिनिदादा में होगें, जबकि फाइनल 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।

T20 वर्ल्ड कप में खेले जाएंगे कुल 57 मैच

29 दिन चलने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 57 मैच खेले जाएंगे। इनमें से कुल 16 मैच यूएस के तीन मैदानों लॉडरहिस, डलास और न्यूयॉर्क में होंगे।वहीं 41 मैच कैरेबियन धरती के छह अलग द्वीपों में खेले जाएंगे, जिनमें सेमीफाइनल त्रिनिदाद एंड टोबैगो और गयाना और फाइनल बारबाडोस में खेला जाएगा।

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच यूएस के तीन मैदानों और वेस्टइंडीज के छह मैदानों में खेले जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के कार्यक्रम का ऐलान 5 जनवरी, 2024 को किया गया।

T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीमें और ग्रुप (T20 World Cup 2024 Teams and Groups)

गत टी20 चैंपियन इंग्लैंड को ग्रु बी में ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान के साथ रखा गया है। मेजबान और दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज को ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है। ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका के साथ श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल के साथ रखा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-एट में पहुंचेंगी और जहां आठ टीमों को दो-दो टीमों के चार ग्रुप में बांटा जाएगा। अंतिम आठ की टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में और फिर टॉप-2 टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी।

टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून को मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच होगी, जबकि 2 जून को एक और मेजबान वेस्टइंडीज की भिड़ंत पापुआ न्यू गिनी से होगी।

T20 वर्ल्ड कप में भारत कब खेलेगा कौन सा मैच (India Schedule in T20 World Cup 20204)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ रखा गया है। भारतीय टीम अपने सभी चारों ग्रुप मैच अमेरिका में खेलेगी। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी।

9 जून को बहुप्रतीक्षित मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़न के बाद टीम इंडिया 12 जून को मेजबान अमेरिका के खिलाफ उतरेगी। अपने आखिरी ग्रुप मैच में टीम इंडिया 15 जून को कनाडा से भिड़ेगी।

टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल (Team India World Cup 2024 Schedule)

तारीख किसके खिलाफ कहां समय (IST)
5 जून आयरलैंड न्यूयॉर्क 8:30 PM
9 जून पाकिस्तान न्यूयॉर्क 8:30 PM
12 जून अमेरिका न्यूयॉर्क 8:30 PM
15 जून कनाडा न्यूयॉर्क 8:30 PM

 

9 जून को न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मैच 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी में 34 हजार सीटों वाले अत्याधुनिक मॉड्यूलर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप के आठ मैच खेले जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीमें और ग्रुप

ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका

ग्रुप B: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान

ग्रुप C: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी

ग्रुप D: साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पूरा कार्यक्रम (T20 World Cup 2024 Full Schedule)

तारीख मैच ग्रुप/स्टेज वेन्यू समय (IST)
1 जून अमेरिका vs कनाडा ग्रुप ए डलास 9:30 PM
2 जून वेस्टइंडीज vs पापुआ न्यू गिनी ग्रुप सी गुयाना 7:30 PM
2 जून नामीबिया vs ओमान ग्रुप बी बारबाडोस 7:30 PM
3 जून श्रीलंका vs साउथ अफ्रीका ग्रुप डी न्यूयॉर्क 8:30 PM
3 जून अफगानिस्तान vs युगांडा ग्रुप सी गुयाना 7:30 PM
4 जून इंग्लैंड vs स्कॉटलैंड ग्रुप बी बारबाडोस 7:30 PM
4 जून नीदरलैंड्स vs नेपाल ग्रुप डी डलास 9:30 PM
5 जून भारत vs आयरलैंड ग्रुप ए न्यूयॉर्क 8:30 PM
5 जून पापुआ न्यू गिनी vs युगांडा ग्रुप सी गुयाना 7:30 PM
5 जून ऑस्ट्रेलिया vs ओमान ग्रुप बी बारबाडोस 7:30 PM
6 जून अमेरिका vs पाकिस्तान ग्रुप ए डलास 9:30 PM
6 जून नामीबिया vs स्कॉटलैंड ग्रुप बी बारबाडोस 7:30 PM
7 जून कनाडा vs आयरलैंड ग्रुप ए न्यूयॉर्क 8:30 PM
7 जून न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान ग्रुप सी गुयाना 7:30 PM
7 जून श्रीलंका vs बांग्लादेश ग्रुप डी डलास 9:30 PM
8 जून नीदरलैंड्स vs साउथ अफ्रीका ग्रुप डी न्यूयॉर्क 8:30 PM
8 जून ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड ग्रु बी बारबाडोस 7:30 PM
8 जून वेस्टइंडीज vs उगांडा ग्रुप सी गुयाना 7:30 PM
9 जून भारत vs पाकिस्तान ग्रुप ए न्यूयॉर्क 8:30 PM
9 जून ओमान vs स्कॉटलैंड ग्रुप बी एंटीगा एंड बरबूडा 7:30 PM
10 जून साउथ अफ्रीका vs बांग्लादेश ग्रुप डी न्यूयॉर्क 8:30 PM
11 जून पाकिस्तान vs कनाडा ग्रुप ए न्यूयॉर्क 8:30 PM
11 जून श्रीलंका vs नेपाल ग्रुप डी लॉडरहिल 8:3O PM
11 जून ऑस्ट्रेलिया vs नामीबिया ग्रुप बी एंटीगा एंड बरबूडा 7:30 PM
12 जून भारत vs अमेरिका ग्रुप ए न्यूयॉर्क 8:30 PM
12 जून वेस्टइंडीज vs न्यूजीलैंड ग्रुप सी त्रिनिदाद एंड टोबैगो 7:30 PM
13 जून इंग्लैंड vs ओमान ग्रु बी एंटीगा एंड बरबूडा 7:30 PM
13 जून बांग्लादेश vs नीदरलैंड्स ग्रुप डी सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस 7:30 PM
13 जून अफगानिस्तान vs पापुआ न्यू गिनी ग्रुप सी त्रिनिदाद एंड टोबैगो 7:30 PM
14 जून अमेरिका vs आयरलैंड ग्रुप ए लॉडरहिल 8:30 PM
14 जून साउथ अफ्रीका vs नेपाल ग्रुप डी सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस 7:30 PM
14 जून न्यूजीलैंड vs उगांडा ग्रुप सी त्रिनिदादा एंड टोबैगो 7:30 PM
15 जून भारत vs कनाडा ग्रुप ए लॉडरहिल 8:30 PM
15 जून नामीबिया vs इंग्लैंड ग्रुप बी एंटीगा एंड बारबूडा 7:30 PM
15 जून ऑस्ट्रेलिया vs स्कॉटलैंड ग्रुप बी सेंट लूसिया 7:30 PM
16 जून पाकिस्तान vs आयरलैंड ग्रुप ए लॉडरहिल 8:30 PM
16 जून बांग्लादेश vs नेपाल ग्रुप डी सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस 7:30 PM
16 जून श्रीलंका vs नीदरलैंड्स ग्रुप डी सेंट लूसिया 7:30 PM
17 जून न्यूजीलैंड vs पापुआ न्यू गिनी ग्रुप सी त्रिनिदाद एंड टोबैगो 7:30 PM
17 जून वेस्टइंडीज vs अफगानिस्तान ग्रुप सी सेंट लूसिया 7:30 PM
19 जून A2 vs D1 ग्रुप 2 एंटीगा एंड बरबूडा 7:30 PM
19 जून B1 vs C2 ग्रुप 2 सेंट लुसिया 7:30 PM
20 जून C1 vs A1 ग्रुप 1 बारबाडोस 7:30 PM
20 जून B2 vs D2 ग्रुप 1 एंटीगा एंड बरबूडा 7:30 PM
21 जून B1 vs D1 ग्रुप 2 सेंट लूसिया 7:30 PM
21 जून A2 vs C2 ग्रुप 2 बारबाडोस 7:30 PM
22 जून A1 vs D2 ग्रुप 1 एंटीगा एंड बरबूडा 7:30 PM
22 जून C1 vs B2 ग्रुप 1 सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस 7:30 PM
23 जून A2 vs B1 ग्रुप 2 बारबाडोस 7:30 PM
23 जून C2 vs D1 ग्रुप 2 एंटीगा एंड बरबूडा 7:30 PM
24 जून B2 vs A1 ग्रुप 1 सेंट लूसिया 7:30 PM
24 जून C1 vs D1 ग्रुप 1 सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस 7:30 PM
26 जून TBD सेमीफाइनल 1 गुयाना 7:30 PM
27 जून TBD सेमीफाइनल 2 त्रिनिदाद एंड टोबैगो 7:30 PM
29 जून TBD फाइनल बारबाडोस 7:30 PM

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *