सचिन तेंदुलकर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जड़े हैं 81 शतक, जानिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सचिन का उच्चतम स्कोर
सचिन तेंदुलकर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जड़े हैं 81 शतक और बनाए हैं 25 हजार से अधिक रन (तस्वीर साभार: The Guardian)
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tednulkar), एक ऐसा नाम जिसका जिक्र होते ही क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों की चर्चा शुरू हो जाती है। अपने शानदार करियर में सचिन ने बैटिंग के लगभग सभी रिकॉर्ड अपने नाम किए। सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जमाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।
सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन और शतक और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन और शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। अपनी जबर्दस्त बैटिंग से क्रिकेट की दुनिया पर राज करने वाले सचिन तेंदुलकर ने न केवल टेस्ट और वनडे बल्कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया को हैरान किया।
सचिन तेंदुलकर ने महज 15 साल की उम्र में अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट (First Class cricket) डेब्यू करते हुए पने पहले ही मैच में शतक ठोका दिया था। सचिन ने अपने शानदार प्रथम श्रेणी करियर में 81 शतक ठोके।
आइए एक नजर डालते हैं सचिन तेंदुलकर के प्रथम श्रेणी क्रिकेट (Sachin Tendulkar first class record) के रिकॉर्ड पर।
सचिन ने प्रथम श्रेणी डेब्यू में जड़ा था शतक
सचिन ने 15 साल 231 दिन की उम्र में 11 दिसंबर 1988 को गुजरात के खिलाफ बॉम्बे (अब मुंबई) के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था।
सचिन ने अपने पहले ही मैच में केवल 129 गेंदों में 12 चौकों की मदद से डेब्यू मैच में ही शतक ठोक दिया था।
इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र में प्रथम श्रेणी डेब्यू में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए।
सचिन ने इसके बाद अपने देवधर ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी डेब्यू में भी शतक लगाया और वह रणजी, देवधर और दलीप ट्रॉफी डेब्यू में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।
सचिन तेंदुलकर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट रिकॉर्ड (Sachin Tendulkar First Class cricket record)
सचिन ने अपने 25 साल लंबे (1988-2013) प्रथम श्रेणी करियर में 310 मैचों की 490 पारियों में 51 बार नाबाद रहते हुए 57.84 के औसत से 25396 रन बनाए।
सचिन ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 81 शतक और 116 अर्धशतक बनाए।
सचिन का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उच्चतम स्कोर (Sachin Tendulkar Highest FC score)
सचिन का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उच्चतम स्कोर नाबाद 248 रन है। सचिन ने यह दमदार पारी दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट में खेली थी।
सचिन की इस यादगार पारी की मदद से भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 140 रन से मात दी थी।
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड (Sachin Tendulkar’s International record)
सचिन ने अपने करियर में भारत के लिए 200 टेस्ट में 54.17 के औसत से 51 शतकों और 68 अर्धशतकों की मदद से 15921 रन बनाए। टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 248* रन है।
वहीं सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मैचों में 44.83 के औसत से 49 शतकों और 96 अर्धशतकों की मदद से 18426 रन बनाए। वनडे में सचिन का उच्चतम स्कोर 200* रन है। वहीं भारत के लिए अपने एकमात्र टी20 में सचिन ने 10 रन बनाए।
इसके अलावा सचिन ने अपने लिस्ट-ए करियर में 551 मैचों में 45.54 के औसत से 60 शतकों और 114 अर्धशतकों की मदद से 21999 रन बनाए, इसमें उनका उच्चतम स्कोर 200* रन ही है।
साथ ही सचिन ने 95 टी20 मैचों में 32.72 के औसत से एक शतक और 16 अर्धशतकों की मदद से 2749 रन बनाए।
