वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज कौन हैं?

Most ODI Hundreds

वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में विराट कोहली पहले, सचिन तेंदुलकर दूसरे, रोहित शर्मा तीसरे और रिकी पोंटिंग चौथे स्थान पर हैं।

Most Centuries in Odi Cricket: वनडे हो या टेस्ट या टी20- क्रिकेट में शतक बनाना हमेशा ही मुश्किल होता है। इसीलिए क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में से किसी में भी शतक बनाना बेहद खास होता है। वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-3 स्थानों पर तीन भारतीय बल्लेबाज हैं।

वनडे इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के विराट कोहली पहले, सचिन तेंदुलकर दूसरे जबकि रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं।

विराट कोहली 50 शतकों के साथ वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं 49 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, तीसरे नंबर पर 31 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा हैं।

वनडे क्रिकेट इतिहास के टॉप-10 सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के विराट कोहली (50 शतक) पहले, भारत के सचिन तेंदुलकर (49 शतक) दूसरे, भारत के रोहित शर्मा (31 शतक) तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (30 शतक) चौथे, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (28 शतक) पांचवें, साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला (27 शतक) छठे, साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (25 शतक) सातवें, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (25 शतक) आठवें, श्रीलंका के कुमार संगकारा (25 शतक) नौवें और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (22) दसवें स्थान पर हैं।

वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट भारत के तीन, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के 2-2 और वेस्टइंडीज का एक बल्लेबाज शामिल है।

वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज (Most ODI Hundreds-Top 10 Batsmen)

रैंक खिलाड़ी का नाम देश मैच शतक अर्धशतक
1. विराट कोहली* भारत 292 50 72
2. सचिन तेंदुलकर भारत 463 49 96
3. रोहित शर्मा* भारत 262 31 55
4. रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 375 30 82
5. सनथ जयसूर्या श्रीलंका 445 28 68
6. हाशिम अमला साउथ अफ्रीका 181 27 39
7. एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका 228 25 53
8. क्रिस गेल वेस्टइंडीज 301 25 54
9. कुमार संगकारा श्रीलंका 404 25 93
10. डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 161 22 33

सोर्स: ESPNcricinfo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *