IPL 2020, KKR vs RCB: मोहम्मद सिराज ने रचा नया इतिहास, केकेआर ने बनाया सबसे खराब रिकॉर्ड
मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 के 39वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया
मोहम्मद सिराज आईपीएल में लगातार दो मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज बने (Pic Credit: BCCI/IPL)
मोहम्मद सिराज लगातार दो मेडेन ओवर फेंकने वाले आईपीएल इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए हैं। बुधवार को अबू धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलते हुए अपने स्पैल के पहले दो ओवरों में बिना कोई रन दिए तीन विकेट झटके।
इसके साथ ही मोहम्मद सिराज ने एक नया इतिहास रच दिया, वह आईपीएल के इतिहास में लगातार दो मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए।
इस मैच में आरसीबी ने केकेआर को 8 विकेट से हराते हुए इस सीजन में अपनी सातवीं जीत दर्ज की।
Mohammed Siraj is our Man of the Match for his brilliant bowling figures of 3/8.
Absolute gold from the pacer.#Dream11IPL pic.twitter.com/OCt6VeB93G
— IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
केकेआर ने बनाया सबसे खराब रिकॉर्ड
केकेआर ने इस मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया, वह आईपीएल इतिहास में निर्धारित 20 ओवरों में बिना आउट हुए सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बन गई। आरसीबी ने केकेआर को 84/8 के स्कोर पर रोक दिया।
सिराज की घातक गेंदबाजी ने किया केकेआर को बेबस
सिराज ने केकेआर की पारी के पहले चार ओवरों में अपनी घातक गेंदबाजी से टॉप ऑर्डर को ढहा दिया। उन्होंने अपने पहले दो ओवरों में एक भी रन दिए बिना राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा और टॉम बैंटन को आउट किया।
उन्होंने पहला रन केवल तीसरे ओवर में दिया और अपने स्पैल में 4 ओवर में 2 मेडन फेंकते हुए 2 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
That's a BIG WIN for #RCB here in Abu Dhabi as they beat #KKR by 8 wickets.#Dream11IPL pic.twitter.com/qgNXRFpzYE
— IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
सिराज ने अब तक 30 आईपीएल मैचों में 27.94 के औसत और 9.13 के इकॉनमी रेट से 34 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन पर 4 विकेट लेना है।
मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे कोलकाता की बैटिंग पूरी तरह बेबस नजर आई और 20 ओवरों में 8 विकेट पर 84 रन ही बना सकी। केकेआर के लिए कप्तान इयोन मोर्गन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए।
वहीं 85 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने आसानी से 13.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ ही आरसीबी 10 मैचों में सातवीं जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि केकेआर की टीम इतने ही मैचों में 5 जीत के साथ चौथे स्थान पर है।
