IPL 2020 Final, MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, पांचवीं बार जीता आईपीएल खिताब

मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी में रिकॉर्ड पांचवीं बार जीता आईपीएल का खिताब

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराकर पांचवीं बार जीता आईपीएल का खिताब (Pic Credit: BCCI/IPL)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 (IPL 2020) फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हर क्षेत्र में कमतर साबित करते हुए आईपीएल का खिताब लगातार पांचवीं बार जीत लिया।

मुंबई ने इस मैच में शुरू से ही पकड़ बनाए रखी और फाइनल में दिल्ली को पांच विकेट से मात देते हुए पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीत लिया।

मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराते हुए पांचवीं बार जीता खिताब

मुंबई की जीत में जहां ट्रेंट बोल्ट ने गेंद से कमाल किया तो वहीं दिल्ली के 156/7 के स्कोर के जवाब में रोहित शर्मा ने अपना 38वां आईपीएल अर्धशतक जड़ते हुए 8 गेंदें बाकी रहते ही मुंबई को 5 विकेट से जीत दिला दी।

157 रन के लक्ष्य के जवाब में रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक ने मुंबई को तेज शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने दिल्ली के स्टार गेंदबाज कगीसो रबादा को भी नहीं बख्शा और तेजी से रन बटोरे।

रोहित शर्मा ने खेली 68 रन की दमदार पारी

दिल्ली को पहली सफलता पांचवें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने दिलाई और 45 के कुल स्कोर पर डि कॉक (20) आउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा (68) और सूर्यकुमार यादव (19) ने 45 रन जोड़े।

लेकिन इन दोनों के बीच हुई गफलत की वजह से यादव रन आउट हो गए। लेकिन तीसरे विकेट के लिए रोहित ने ईशान किशन (33) के साथ 47 रन जोड़ते हुए मुंबई की पारी जमा दी।

मुंबई इंडियंस ने 8 गेंदें बाकी रहते ही हासिल की जीत

रोहित 51 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए लेकिन तब तक मुंबई टीम की जीत लगभग तय हो चुकी थी। इसके बाद कीरोन पोलार्ड ने आते ही दो चौके लगाए लेकिन 9 रन बनाकर रबादा की गेंद पर बोल्ड हो गए।

हार्दिक पंड्या 3 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन ईशान किशन ने 19 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली और मुंबई ने 18.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

ट्रेंट बोल्ट ने ढहाया दिल्ली कैपिटल्स का टॉप ऑर्डर

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी। लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को आउट कर दिया।

अपना पहला आईपीएल फाइनल खेल रहे बोल्ट ने तीसरे ओवर में अजिंक्य रहाणे (2) को लौटा दिया।

22 के कुल स्कोर पर जयंत यादव ने इस सीजन में दिल्ली के टॉप स्कोरर रहे शिखर धवन को आउट कर दिया।

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने जड़े शानदार अर्धशतक

हालांकि, इसके बाद कप्तान श्रेयस और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े।

अय्यर ने 50 गेंदों में 65 और पंत ने 38 गेंदों में 56 रन बनाते हुए दिल्ली की मैच में वापसी कराई। पंत 56 रन बनाकर कॉल्टर नाइल का शिकार बने, जबकि अय्यर 65 रन बनाकर नाबाद रहे।

इन दोनों के दमदार खेल से दिल्ली की टीम खराब शुरुआत के बावजूद 20 ओवरों में 7 विकेट पर 156 रन बनाने में सफल रही। मुंबई के लिए बोल्ट ने 3 और कॉल्टर नाइल ने 2 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *