IPL 2020, DC vs KKR: श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 18 रन से हराया

IPL 2020, DC vs KKR: श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 18 रन से हराकर आईपीएल 2020 में अपनी तीसरी जीत हासिल की

श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 38 गेंदों में 88 रन की तूफानी पारी खेली Pic Credit: BCCI/IPL)

दिल्ली कैपिटल्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार (3 अक्टूबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 18 रन से हराते हुए पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

कप्तान श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ के अर्धशतकों और दक्षिण अफ्रीकी पेसर एनरिक नोर्त्जे के तीन विकेटों की मदद से दिल्ली ने इस सीजन की तीसरी जीत हासिल की।

229 रन का हासिल करना केकेआर के लिए आसान नहीं था और दिल्ली के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेते हुए इसे हमेशा मुश्किल बनाए रखा।

दिल्ली के लिए श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों में ठोके 88 रन

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए बुलाए जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 228 रन बनाए। दिल्ली को पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़ते हुए तूफानी शुरुआत दिलाई। धवन 26 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने।

धवन के आउट होने के बाद भी शॉ ने तूफानी पारी जारी रखी और 41 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े।

अय्यर ने महज 38 गेंदों में 7 चौकों और 6 जोरदार छक्कों की मदद से 88 रन की जोरदार पारी खेली। इन दोनों के अलावा ऋषभ पंत ने भी 17 गेंदों में 38 रन की आतिशी पारी खेली। इनकी पारियों की मदद से दिल्ली ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

केकेआर के लिए आंद्रे रसेल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि एक विकेट नागरकोटी को मिला।

केकेआर के लिए 58 रन ठोक चमके नीतीश राणा

229 रन के लक्ष्य के जवाब में केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही और सुनील नरेन महज 3 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में नोर्त्जे की गेंद पर बोल्ड हो गए।

युवा शुभमन गिल अपनी छोटी लेकिन आकर्षक पारी के दौरान अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन उन्हें 28 रन के निजी स्कोर पर अमित मिश्रा ने पंत के हाथों कैच आउट करा दिया।

मिश्रा को अपनी ही गेंद पर कैच लेने की कोशिश में अपने दूसरे ही ओवर में हाथ में चोट लग गई और मैदान के बाहर जाना पड़ा। बड़े शॉट खेलन के लिए चर्चित आंद्रे रसेल (13) और दिनेश कार्तिक (6) फ्लॉप रहे।

नीतीश राणा केकेआर के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे और उन्होंने 35 गेंदों में 58 रन की तेज पारी खेली, लेकिन हर्षल पटेल ने उन्हें और कार्तिक को लगातार दो गेंदों पर पविलियन लौटा दिया।

इयोन मोर्गन-राहुल त्रिपाठी ने सातवें विकेट के लिए की तूफानी साझेदारी

केकेआर का स्कोर एक समय 122/6 था और मैच उसके हाथों से निकलता दिखाई दे रहा था, लेकिन इसके बाद इयोन मोर्गन ने एक चौके और 5 छक्कों की मदद से महज 18 गेंदों में 44 और राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 36 रन ठोकते हुए दिल्ली के खेमें में हलचल मचा दी।

इन दोनों ने महज 5 ओवरों में ही सातवें विकेट के लिए 78 रन की तूफानी साझेदारी की, इनमें से 47 रन तो दो ओवरों में ही ठोक डाले। लेकिन 19वें ओवर में 200 रन के स्कोर पर मोर्गन के आउट होने से बाजी केकेआर के हाथ से निकल गई।

207 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी भी आउट हो गए और अंत में केकेआर 20 ओवरों में 8 विकेट पर 210 रन ही बना सका और मैच 18 रन से हार गया।

दिल्ली कैपिटल्स अब अपने अगले मैच में 9 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगा जबकि केकेआर की टीम 7 अक्टूबर को चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *