World Cup 2019: दिनेश कार्तिक ने ऋषभ पंत को पछाड़ा, विजय शंकर ने ‘चौंकाया’, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह
भारत की वर्ल्ड कप 2019 टीम में पंत की जगह मिला कार्तिक को मौका
भारत ने 2019 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान सोमवार (15 अप्रैल) को मुंबई में किया गया विराट कोहली की अगुवाई इस टीम में कोई चौंकाने वाला बदलाव नहीं किया गया है।
भारतीय टीम का ऐलान मुंबई में बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी की मौजूदगी में मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने किया।
पंत की जगह चयनकर्ताओं ने जताया दिनेश कार्तिक पर भरोसा
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह चयनकर्ताओं ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को तरजीह दी है। चयनकर्ताओं ने दूसरे विकेटकीपर के लिए 21 वर्षीय युवा ऋषभ पंत की जगह आईपीएल में फीके प्रदर्शन के बावजूद 33 वर्षीय दिनेश कार्तिक पर भरोसा जताया।
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पंत की जगह कार्तिक को चुने जाने पर कहा, ‘दूसरा विकेटकीपर खेल में तभी आएगा, जब वह (एमएस धोनी) चोटिल हों। हम बड़े मैचों में उनके अनुभव को देखते हुए कार्तिक के साथ गए।’
साथ ही नंबर 4 के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे अंबाती रायुडू की जगह युवा ऑलराउंडर विजय शकंर और केएल राहुल पर भरोसा जताया गया है, जिनका इस्तेमाल बैक-अप ओपनर के तौर पर भी किया जा सकता है। रायुडू कुछ महीने पहले तक नंबर 4 पर खेलने के प्रबल दावेदार थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन से उनका पत्ता कट गया। वहीं पिछले साल एशिया कप से वनडे फॉर्मेट में लंबे समय बाद वापसी करने वाले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल गई है।
इस मेगा इवेंट के लिए सिलेक्टर्स ने तीन तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को चुना है। ऑलराउंडर्स की भूमिका में हार्दिक पंड्या और विजय शंकर को चुना गया है। वहीं दो स्पिनरों के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है।
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटीकपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।
