Ind vs Eng, 4th Test: भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से हराकर जीती सीरीज, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बनाई जगह

भारत ने चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक पारी और 25 रन से हराते हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली

भारत-इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

भारत ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 25 रन से हरा दिया (Pic Credit: BCCI/Twitter)

भारत ने शनिवार को चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक पारी और 25 रन से हराते हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली।

इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना 18 जून से होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा।

इंग्लैंड को पहली पारी में 205 रन पर समेटने के बाद ऋषभ पंत (101) और वॉशिंगटन सुंदर (96*) की दमदार पारियों की मदद से भारत ने बड़ी जीत दर्ज की।

रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में 5-5 विकेट झटके, जिसकी मदद से भारत ने इंग्लैंड को 135 के स्कोर पर समेट दिया।

वॉशिंगटन सुंदर ने बनाए 96 रन, शतक से चूके

भारत ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत 294/7 के स्कोर से की, और शनिवार को अक्षर पटेल और सुंदर ने पहले घंटे मे तेजी से बैटिंग की।

इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी, और ये साझेदारी अक्षर पटेल के 43 रन पर आउट होने से टूटी।

बेन स्टोक्स ने इसके बाद इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज को चार गेंदों के अंदर आउट कर दिया और वॉशिंगटन सुंदर 96 के स्कोर पर नाबाद रहते हुए शतक से चूक गए। इंग्लैंड ने आखिरी तीन विकेट पांच गेंदों के अंदर झटकते हुए भारत को 365 रन पर ऑल आउट कर दिया।

स्टोक्स इंग्लैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे और 89 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्हें जेम्स एंडरसन का पूरा समर्थन मिला, जिन्होंने 44 रन देकर 3 विकेट लिए।

अक्षर और अश्विन ने दूसरी पारी में झटके 5-5 विकेट

दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज 160 रन की बढ़त के साथ उतरे। इंग्लैंड ने लंच के पहले के सत्र में बिना विकेट गंवाए शुरुआत की। लेकिन लंच के बाद दूसरे सेशन में अश्विन ने दो गेंदों में दो विकेट लेते हुए इंग्लैंड को करारा झटका दिया।

थोड़ी देर बाद ही अक्षर पटेल ने डॉम सिबली और बेन स्टोक्स को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया।

जो रूट ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन अश्विन की लेंथ गेंद को भांपने में वह चूक गए और स्टंप के सामने (LBW) पकड़े गए।

दोनों टीमें अब अपना ध्यान छोटो फॉर्मेट की ओर शिफ्ट करेंगी और वे 12 मार्च से इसी मैदान पर शुरू होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *