Pink ball Test: विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने ये खास उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सबसे तेज कप्तान

विराट कोहली बने कप्तान के तौर पर 5000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय (Pic Credit: BCCI)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार को कोलकाता (Kolkata) में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच (Day-Night Test) में नया इतिहास रच दिया।

ईडन गार्डंस (Eden Gardens) में खेले जा रहे इस टेस्ट के पहले दिन कोहली कप्तान के तौर पर दुनिया में सबसे तेज 5000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

भारतीय कप्तान को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ये उपलब्धि हासिल करने के लिए महज 32 रन की जरूरत थी।

उन्होंने कोलकाता टेस्ट के पहले दिन ही 76 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से अपना 23वां टेस्ट अर्धशतक जड़ने के दौरान ये उपलब्धि अपने नाम की।

कोहली की शानदार बैटिंग की मदद से भारत ने पहले दिन 3 विकेट पर 174 रन बनाते हुए बांग्लादेश पर 68 रन की बढ़त बना ली है।

कोहली बने सबसे तेज 5000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

वह पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे थे, लेकिन कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को अपने 53वें टेस्ट की 86वीं पारी में कप्तान के तौर पर 5000 रन पूरे करते हुए रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ा।

पॉन्टिंग ने 54 टेस्ट मैचों की 97 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।

विराट कोहली 5000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। अगर कोहली इस टेस्ट में शतक जड़ते हैं तो वह कप्तान के तौर पर सर्वाधिक टेस्ट बनाने के मामले में भी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।

इस मामले में अभी 19 शतक के साथ कोहली पॉन्टिंग की बराबरी पर हैं। टेस्ट कप्तान के रूप में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड 25 शतकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है।

इशांत की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश 106 पर ढेर

इससे पहले भारत ने अपने पहले डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन इशांत शर्मा की घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश को पहली पारी में महज 106 रन पर समेट दिया।

इशांत शर्मा ने 22 रन देकर 5 विकेट झटके और वह डे-नाइट टेस्ट में भारत के लिए पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भारत के लिए इशांत के अलावा उमेश यादव ने 3 जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *