IND vs AUS: वॉर्नर-फिंच के धमाके से ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर दर्ज की सबसे बड़ी वनडे जीत, 10 विकेट से रौंदा

एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने जड़ा मुंबई वनडे में नाबाद शतक (Pic: Twitter)

डेविड वॉर्नर (David Warner) और एरॉन फिंच (Aaron Finch) के तूफानी नाबाद शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने मंगलवार (14 जनवरी, 2020) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में भारत (India) को 10 विकेट से रौंद दिया।

ये वनडे क्रिकेट में भारत की 10 विकेट से कुल पांचवीं और ऑस्ट्रेलिया के हाथों सबसे बड़ी हार है। ये भारत की अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों लगातार चौथी हार है।

वॉर्नर-फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई यादगार जीत

वॉर्नर और फिंच की आतिशी पारियों ने भारत से जीत के लिए मिले 256 रन के लक्ष्य को बौना बनाते हुए महज 37.4 ओवरों में ही 10 विकेट से यादगार जीत दिला दी।

वॉर्नर ने 112 गेंदों में 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 128 रन और कप्तान एरॉन फिंच ने 114 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 110 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलीं और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे जीत दिला दी।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 255 रन पर समेटा

इससे पहले मिशेल स्टार्क (56/3), पैट कमिंस (44/2) और केन रिचर्डसन (43/2) की घातक गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम को 49.1 ओवरों में 255 रन पर समेट दिया।

भारत के लिए शिखर धवन ने 91 गेंदों में सर्वाधिक 74 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 47 रन की पारी खेली। लेकिन इन दोनों के अलावा बाकी के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *