India tour of West Indies 2019: जानिए भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम
भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौर पर 3 टी20, 3 वनडे और टेस्ट मैच खेलेगी
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल से हारकर बाहर होने वाली भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रही ही। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
भारतीय टीम का ये दौरा 3 अगस्त से शुरू हो रहा है और 3 सितंबर तक चलेगा। भारतीय टीम अपने वेस्टइंडीज दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 3 अगस्त से फ्लोरिडा में होगी और अगले दो मैच क्रमश: 04 और 06 अगस्त को खेले जाएंगे। इसके बाद 08, 11 और 14 अगस्त को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।
इसके बाद भारत इस दौरे पर दो टेस्ट मैच भी खेलेगा, जो 22 से 27 अगस्त तक एंटीगा और 30 अगस्त से 04 सितंबर तक जमैका में खेले जाएंगे।
भारत का वेस्टइंडीज दौरा (India tour of West Indies 2019): जानिए कब खेले जाएंगे कौन से मैच
भारत vs वेस्टइंडीज: तीन मैचों की टी20 सीरीज का कार्यक्रम
पहला टी20: 03 अगस्त-फ्लोरिडा-8 PM (भारतीय समयानुसार)
दूसरा टी29: 04 अगस्त-फ्लोरिडा-8 PM (भारतीय समयानुसार)
तीसरा टी20: 06 अगस्त-गुयाना-8 PM (भारतीय समयानुसार)
भारत vs वेस्टइंडीज: तीन वनडे मैचों की सीरीज का कार्यक्रम
पहला वनडे: 08 अगस्त-गुयाना-7 PM (भारतीय समयानुसार)
दूसरा वनडे: 11 अगस्त-पोर्ट ऑफ स्पेन-7 PM (भारतीय समयानुसार)
तीसरा वनडे: 14 अगस्त-पोर्ट ऑफ स्पेन-7 PM (भारतीय समयानुसार)
भारत vs वेस्टइंडीज: दो टेस्ट मैचों की सीरीज का कार्यक्रम
पहला टेस्ट: 22-27 अगस्त-एंटीगा
दूसरा टेस्ट: 30 अगस्त-04 सितंबर-जमैका
