टीम इंडिया 2021 में इंग्लैंड में खेलेगी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज, ईसीबी ने किया ऐलान

भारतीय टीम 2021 में इंग्लैंड का दौरा करेगी (Pic Credit: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त 2021 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों के लिए भारत की मेजबानी करेगी, जिसके मैच ट्रेंट ब्रिज, लॉर्ड्स, हेंडिग्ले, द ओवर और ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे। इस सीरीज का पहला टेस्ट 4 अगस्त से खेला जाएगा और सीरीज 14 सितंबर को खत्म होगी।

ईसीबी ने किया महिला, पुरुष इंटरनेशनल सीरीज 2021 के कार्यक्रम का ऐलान

ईसीबी ने बुधवार को 2021 के लिए पुरुषों, महिलाओं और दिव्यांग क्रिकेट की इंटरनेशनल सीरीज की मेजबानी के कार्यक्रम का ऐलान किया।

ईसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से मेंस इंटरनेशनल समर का समापन होगा, जिसमें टेस्ट ट्रेंट ब्रिज, लॉर्ड्स, एमराल्ड हेडिंग्ले, द किया ओवल, और एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में होंगे।’

इंग्लैंड क्रिकेट टीम साथ ही श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी और पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

इस वर्तमान योजना के अनुसार इंग्लैंड की महिला टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेलेगी।

इंग्लैंड की दृष्टबाधित टीम की भी अगले साल अगस्त में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की योजना है, लेकिन ये सीरीज कोविड-19 प्रतिबंधों पर निर्भर करेगी।

10 नवंबर को खत्म हुए आईपीएल के बाद भारतीय टीम दो महीने लंबे दौरे पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, जहां वह 27 नवंबर से तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *