11 गेंदें, 6 विकेट, 0 रन, भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया 147 साल का सबसे खराब रिकॉर्ड
भारतीय टीम केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 गेंदों में बिना रन बनाए गंवाए 6 विकेट, बनाया 147 साल का सबसे खराब रिकॉर्ड
केएल राहुल को आउट करने के बाद जश्न मनाते हुए साउथ अफ्रीका के लुंगी एंगीडी। (तस्वीर साभार: AFP)
IND collapse vs SA in Capetown Test: भारतीय टीम के नाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में एक अनचाहा विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 153 रन पर समटने के बाद भारतीय टीम पहली पारी में 153 रन पर सिमट गई और 98 रन की बढ़त मिली।
एक समय 153/4 के स्कोर के साथ मजबूत दिख रही भारतीय टीम ने अपने आखिरी 6 विकेट 11 गेंदों में बिना कोई रन बनाए गंवा दिए।
टीम इंडिया ने बिना रन बनाए गंवाए 6 विकेट
इसके साथ ही भारतीय टीम के नाम एक टेस्ट पारी में एक ही स्कोर पर सर्वाधिक विकेट गंवाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
यह 1877 में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत के बाद से किसी टेस्ट पारी में एक ही स्कोर पर सर्वाधिक विकेट (6) गिरने का रिकॉर्ड है। इससे पहले किसी भी टेस्ट पारी में किसी भी टीम ने एक ही स्कोर पर 5 से ज्यादा विकेट नहीं गंवाए थे। इससे पहले एक ही स्कोर पर 5 विकेट गंवाने का रिकॉर्ड चार बना था।
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट में एक ही स्कोर पर 6 विकेट गंवाए। इससे पहले ये रिकॉर्ड 67 साल पहले 1946 में वेलिंगिटन में खेले गए न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया मैच में बना था, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 37/2 से 37/7 हो गया था, यानी किवी टीम ने बिना रन बनाए एक ही स्कोर पर 5 विकेट गंवाए थे।
भारतीय टीम के 153 रन में विराट कोहली ने सर्वाधिक 46 रन बनाए जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रन की पारी खेली। भारत के 6 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एंगीडी, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर ने 3-3 विकेट लिए।
एक टेस्ट पारी में एक विशेष स्कोर पर गिरने वाले सर्वाधिक विकेट
6 (153/4 से 153 ऑलआउट) – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन 2024
5 (37/2 से 37/7) – न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, वेलिंगटन, 1946
5 (59/4 से 59/9) – न्यूजीलैंड बनाम पाक, रावलपिंडी सीसी, 1965
5 (133/2 से 133/7) – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, हैमिल्टन, 2012
5 (134/5 से 134 ऑल-आउट) – बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2013
सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे 53 पर सिमटा साउथ अफ्रीका
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी साउथ अफ्रीका की टीम मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी 53 रन पर सिमट गई। सिराज ने 15 रन देकर 6 विकेट लेते हुए साउथ अफ्रीका की बैटिंग की कमर तोड़ दी।
सिराज के अलावा भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका के लिए काइल वेरिन ने सर्वाधिक 15 और डेविड बेडिंघम ने 12 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका की टीम सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट मैच एक पारी और 32 रन से जीतकर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
