भारत ने इंग्लैंड को 347 रन से हराया, दर्ज की महिला टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 347 रन से हराकर दर्ज की महिला टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत। (तस्वीर साभार: Twitter/ BCCI Women)
India women’s team beat England by 347 runs: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में इंग्लैंड को शनिवार (16 दिसंबर) को नवी मुंबई में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में 347 रन हराते हुए नया इतिहास रच दिया।
भारत की इस जीत में मैच में 9 विकेट लेने वाली दीप्ति शर्मा की सबसे अहम भूमिका रही।
भारतीय महिला टीम ने घर में दर्ज की इंग्लैंड के खिलाफ पहली टेस्ट जीत
भारतीय टीम ने इसके साथ ही महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था, जिसने 1998 में कोलंबो में पाकिस्तान को 309 रनों से मात दी थी।
ये भारतीय टीम की 2014 से घर में 15 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत है, इस दौरान टीम इंडिया ने विदेश में इंग्लैंड को दो बार मात दी है।
𝐖𝐇𝐀𝐓.𝐀.𝐖𝐈𝐍! 🙌🙌
Rajeshwari Gayakwad takes the final wicket as #TeamIndia beat England by 347 runs in the only Test in Navi Mumbai.
Fantastic all-round performance 👏👏#INDvENG pic.twitter.com/vNxqYw9CrL
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 16, 2023
भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने झटके 9 विकेट
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 428 रन बनाए।
भारत के लिए शुभा सतीश ने सर्वाधिक 69, जेमिमा रोड्रिग्ज ने 68, दीप्ति शर्मा ने 67 और यास्तिका भाटिया ने 66 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम इंडिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। इंग्लैंड के लिए लॉरेन बेल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 136 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए नेट स्काइवर-ब्रंट ने सर्वाधिक 59 रन बनाए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने केवल 7 रन देकर 5 विकेट झटके जबकि स्नेह राना ने 25 रन देकर 2 विकट चटकाए।
भारतीय महिला टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 186 के स्कोर पर घोषित कर दी। दूसरी पारी में भारत के लिए सर्वाधिक 44 रन की पारी कप्तान हरनमप्रीत कौर ने खेली। 479 रन के लक्ष्य का पीछी करने उतरी इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 131 रन पर सिमट गई।
दूसरी पारी में भारत के लिए सर्वाधिक 4 विकेट दीप्ति शर्मा ने झटके। इस तर दीप्ति शर्मा ने मैच में 9 विकेट लिए। उनके अलावा पूजा वस्त्राकर ने 3 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट लिए।
