भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रन से रौंदा, कोहली बने ‘क्रिकेट के मक्का’ में जीत हासिल करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान

भारत लॉर्ड्स जीत

भारत ने लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रन से हराया (तस्वीर साभार: ICC)

भारत ने सोमवार (16 अगस्त) को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रन से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। अपने गेंदबाजों के गेंद और बल्ले दोनों से कमाल से भारत ने ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स में 19 टेस्ट में अपनी कुल तीसरी जीत हासिल की।

नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 60 ओवरों में 272 रन चाहिए थे, लेकिन उसकी पूरी टीम 120 रन पर सिमट गई।

विराट कोहली बने लॉर्ड्स में टेस्ट जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान

इस जीत के साथ ही विराट कोहली लॉर्ड्स में टेस्ट जीत हासिल करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए। उनसे पहले 1986 में कपिल देव और 2014 में धोनी की कप्तानी में भारत ने लॉर्ड्स में जीत हासिल की थी।

भारत ने सात साल बाद क्रिकेट के इस ऐतिहासिक मैदान में टेस्ट जीत हासिल की है।

लॉर्ड्स में टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान

कपिल देव (1986)
एमएस धोनी (2014)
विराट कोहली (2021)

दूसरी पारी में ढही इंग्लैंड की बैटिंग, 120 रन पर हुई ढेर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की 1/2 के स्कोर के साथ भयावह शुरुआत हुई। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने उसके दोनों ओपनरों रोरी बर्न्स और डॉम सिबली को बिना खाता खोले पविलियन लौटा दिया।

इसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 32 रन देकर 4 विकेट लेते हुए इंग्लैंड के बैटिंग क्रम को ध्वस्त कर दिया। सिराज ने 11वें नंबर के बल्लेबाज जेम्स एंडरसन को बोल्ड कर भारत को लॉर्ड्स में ऐतिहासिक जीत दिलाई।

इससे पहले शमी (56 नाबाद) और बुमराह (34 नाबाद) ने अपने उच्चतम टेस्ट स्कोर बनाते हुए नौवें विकेट के लिए 89 रन की अविजित साझेदारी की, जिसकी मदद से भारत ने 298/9 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की।

इंग्लैंड के दोनों ओपनर पहली बार हुए एक ही पारी में डक पर आउट

272 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए बुमराह ने रोरी बर्न्स को बिना खाता खोले आउट कर दिया और शमी ने दूसरे ओपनर डोमिनिक सिबली को एक बेहतरीन लेग-कटर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।

इंग्लैंड के 141 सालों के क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका है जब इंग्लैंड के दोनों ओपनर एक ही पारी में दोनों ओपनर डक पर आउट हो गए।

हसीब हमीद को 4 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, लेकिन 9 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर उन्हें इशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। अगले बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी 2 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। हालांकि भारत को ये विकेट मैदानी अंपायर के नॉट आउट के फैसले के खिलाफ रिव्यू लेने पर मिला।

टी के समय इंग्लैंड का स्कोर 67/4 था, जो आखिरी सेशन में तीन गेंद बाद ही 67/5 हो गया, जब पहली पारी में 180 रन की नाबाद पारी खेलने वाले कप्तान जो रूट बुमराह की गेंद पर पहली स्लिप में कोहली के हाथों कैच आउट हो गए।

इसके बाद जोस बटलर और मोईन अली ने बीच छठे विकेट के लिए 23 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन मोहम्मद सिराज ने लगातार दो गेंदों पर पहले मोईन अली (13) और फिर सैम कर्रन (0) को आउट करते हुए स्कोर 90/7 कर दिया।

120 के स्कोर पर ओली रॉबिनसन (9) को बुमराह ने रिव्यू लेकर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। रॉबिनसन समेत बुमराह ने इस पारी में 15 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके।

इसके बाद इंग्लैड को सिमटते देर नहीं लगी और सिराज ने जोस बटलर (25) और जेम्स एंडरसन (0) को एक ही ओवर में आउट करते हुए भारत को 151 रन से जीत दिला दी।

शमी-बुमराह की बैटिंग ने लिखी भारत की जीत की इबारत

इससे पहले सोमवार को भारत ने 181/6 के स्कोर और 154 रन की बढ़त के साथ आगे खेलना शुरू किया। रॉबिनसन ने नई गेंद से शुरुआत करते हुए पंत को 22 रन पर आउट करके भारत का स्कोर 194/7 कर दिया। इशांत शर्मा (16) को आउट करके रॉबिनसन ने 209 के स्कोर पर भारत को आठवां झटका दिया।

इसके बाद शमी और बुमराह ने इंग्लैंड के विकेट लेने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बुमराह को 22 रन के स्कोर पर मोईन की गेंद पर पहली स्लिप में रूट के हाथों जीवनदान मिला।

इस बीच शमी (56) ने मोईन अली की गेंदों को चौके और छक्क के लिए भेजते हुए 57 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो 53 टेस्ट मैचों में उनका दूसरा अर्धशतक है। इसके साथ ही उन्होंने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में बनाए गए 51 रन के स्कोर को भी पार कर लिया।

वहीं 34 रन की पारी के साथ बुमराह ने इसी सीरीज के नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में बनाए अपने 28 रन के स्कोर को और बेहतर किया।

पहली पारी में 129 रन बनाने वाले केएल राहुल को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *