टीम इंडिया ने गाबा में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से धोया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन टेस्ट में 3 विकेट से दी मात (Pic Credit: ICC)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को ब्रिस्बेन के गाबा (Gabba) मैदान पर चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 3 विकेट से हराते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) पर 2-1 से कब्जा जमा लिया।

ये गाबा मैदान पर 32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी टीम की पहली टेस्ट जीत है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को गाबा मैदान पर आखिरी बार हार 1988 में वेस्टइंडीज के हाथों मिली थी।

ऋषभ पंत की दमदार पारी से जीता भारत

ऋषभ पंत की 89 रन की नाबाद पारी की मदद से टीम इंडिया (Team India) ने मैच के आखिरी दिन 328 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट से यादगार जीत हासिल की।

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का गाबा मैदान पर पिछले 32 सालों से चला आ रहा अजेय रहने का सिलसिला भी थम गया। इस सीरीज हार के साथ ही टिम पेन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ घर में लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज गंवाई।

328 रन के लक्ष्य के जवाब में शुभमन गिल (91 रन) और चेतेश्वर पुजारा (211 गेंदों में 56 रन) की अर्धशतकीय पारियों और आखिरी सेशन में पंत के जोरदार अर्धशतक की मदद से एक समय ड्रॉ होते मैच को अपनी झोली में डाल लिया।

विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों के बिना ही हासिल की गई इस सीरीज जीत को भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार सीरीज जीतों में से एक के तौर पर याद किया जाएगा। इस जीत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में हासिल की गई 2-1 की सीरीज जीत को भी पीछे छोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *