ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का कार्यक्रम जारी, जानें शेड्यूल, वेन्यू, टीम, तारीख समेत हर डिटेल

ICC U19 World Cup 2024: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है, 13 जनवरी से 4 फरवरी तक श्रीलंका में होगा टूर्नामेंंट, जानें कब और कहां होंगे कौन से मैच

ICC U19 World Cup

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन 13 जनवरी से 4 फरवरी तक श्रीलंका में होगा। (तस्वीर में अंडर-19 वर्ल्ड जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम।

ICC U19 World Cup 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 22 सितंबर को U19 वर्ल्ड कप 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया, ये वर्ल्ड कप 13 जनवरी से 4 फरवरीी तक श्रीलंका में खेला जाएगा। U-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत मेजबान श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीत 13 जनवरी को खेले जाने वाले मैच से होगी। वहीं गत चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 14 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा।

23 दिन चलने वाले इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में पांच वेन्यू पर कुल 41 मैच खेले जाएंगे और ये सभी मैच कोलंबो में होंगे। कोलंबो में ये मैच पांच मैदान पर होंगे, जिनमें पी. सारा ओवल, कोलंबो क्रिकेट क्लब, नॉनडेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब, सिंघली स्पोर्ट्स क्लब और आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शाममिल हैं।

आर प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला मैच,30 जनवरी और 1 फरवरी को सेमीफाइनल और 4 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट में 11 पूर्ण सदस्य और 5 क्वॉलिफायर समेत कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। 11 पूर्ण सदस्यों ने 2022 के वर्ल्ड कप के जरिए सीधे इस टूर्नामेट के लिए क्वॉलिफाई है जबकि पांच टीमें-नामीबिया, नेपाल, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और अमेरिका ने रीजनल क्वॉलिफिकेशन इवेंट्स के जरिए क्वॉलिफाई किया।

श्रीलंका में 17 साल बाद होगी U19 वर्ल्ड कप की वापसी

U19 वर्ल्ड कप कार्यक्रम को जारी करते हुए आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने एक विज्ञप्ति में कहा, “2006 के बाद पहली बार श्रीलंका में प्रतियोगिता की वापसी देखकर हम रोमांचित हैं।””विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन और एंजेलो मैथ्यूज कुछ ऐसे नाम ,हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट के जरिए वर्ल्ड स्टेज पर प्रवेश किया, और हमें यकीन है कि जैसे-जैसे ये टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा यह परंपरा जारी रहेगी।”

टूर्नामेंट निदेशक सामंथा डोडनवेला ने कहा, “श्रीलंका अपने उत्साही, क्रिकेट-प्रेमी प्रशंसकों के लिए प्रसिद्ध है, और हम उन्हें 23 दिनों की प्रतियोगिता के जरिए दुनिया के कुछ सबसे होनहार युवा क्रिकेटरों को देखने का अवसर देने की उम्मीद कर रहे हैं।”

U19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नया ‘सुपर सिक्स’ फॉर्मेट

आईसीसी ने U19 वर्ल्ड कप के नए फॉर्मेट की भी घोषणा कर दी है। 16 टीमों को शुरू में चार-चार टीमों के चार ग्रुप में बांटा जाएगा, पहले की तरह आठ के बजाय इस बार 12 टीमें अगले राउंड के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। सुपर सिक्स चरण में छह-छह टीमों के दो समूह होंगे, जिनमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

प्रत्येक टीम 7 से 11 जनवरी के बीच चार मैदानों पर दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

भारत पांच खिताबों के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के इतिहास की सबसे कामयाब टीम है, उसके बाद तीन खिताबों के साथ ऑस्ट्रेलिया का नंबर है। पाकिस्तान ने दो बार जीत हासिल की है और इंग्लैंड, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब जीता है।

U19 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेने वाली 16 टीमें

श्रीलंका
भारत
ऑस्ट्रेलिया
साउथ अफ्रीका
पाकिस्तान
इंग्लैंड
बांग्लादेश
वेस्टइंडीज
आयरलैंड
जिम्बाब्वे
अफगानिस्तान
नामीबिया
नेपाल
न्यूजीलैंड
स्कॉटलैंड
अमेरिका

U19 वर्ल्ड कप 2024 के किस ग्रुप में शामिल है कौन सी टीम?

अगले साल होने वाले U19 वर्ल्ड कप के लिए चार ग्रुप बनाए गए हैं। भारत को ग्रुप-ए में बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका के साथ रखा गया है।

ग्रुप-ए: भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड, अमेरिका
ग्रु- बी: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड
ग्रुप-सी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नामीबिया
ग्रुप-डी: अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास (ICC Under-19 Cricket World Cup History)

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 1988 में हुई थी और तब से अब तक 14 अंडर-19 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं। पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप आयोजन 1988 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और 14वें अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन 2022 में वेस्टइंडीज में हुआ था। 1988 में पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप के आयोजन के बाद अगले वर्ल्ड कप का आयोजन 10 साल बाद 1998 में हुआ था, लेकिन तब से लेकर अब तक हर दो साल के अंतराल पर इस टूर्नामेंट का आयोजन होता रहा है।

अब तक भारत ने सर्वाधिक 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 3 बार और पाकिस्तान दो बार चैंपियन बना है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट की चैंपियन टीमों की लिस्ट (Under-19 World Cup Winners List)

1988- ऑस्ट्रेलिया
1998-इंग्लैंड
2000-भारत
2002-ऑस्ट्रेलिया
2004-पाकिस्तान
2006-पाकिस्तान
2008-भारत
2010-ऑस्ट्रेलिया
2012-भारत
2014-दक्षिण अफ्रीका
2016-वेस्टइंडीज
2018-भारत
2020-बांग्लादेश
2022-भारत
2024-(टूर्नामेंट होना बाकी)

कौन हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप के सबसे कामयाब बल्लेबाज, गेंदबाज

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के इयोन मोर्गन के नाम दर्ज है, जिन्होंने 13 पारियों में 606 रन बनाए। अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस के नाम है, जिन्होंने 2022 में 506 रन बनाए थे।

वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के वेस्ली मधेवेरे के नाम दर्ज है, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 से 2020 के दौरान 22 विकेट झटके।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल (ICC U19 World Cup 2024 Full Schedule)

तारीख मैच वेन्यू
13 जनवरी श्रीलंका vs जिम्बाब्वे आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
13 जनवरी न्यूजीलैंड vs  नेपाल पी. सारा ओवल, कोलंबो
13 जनवरी इंग्लैंड vs स्कॉटलैंड कोलंबो सीसी
14 जनवरी ऑस्ट्रेलिया vs नामीबिया सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो
14 जनवरी बांग्लादेश vs भारत आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
14 जनवरी दक्षिण अफ्रीका vs वेस्टइंडीज कोलंबो सीसी
15 जनवरी पाकिस्तान vs अफगानिस्तान पी सारा ओवल
15 जनवरी आयरलैंड vs अमेरिका सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो
16 जनवरी दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड कोलंबो सीसी
16 जनवरी श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया नॉनडेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब, कोलंबो
17 जनवरी नेपाल vs पाकिस्तान पी सारा ओवल
17 जनवरी वेस्टइंडडीज vs स्कॉटलैंड कोलंबो सीसी
17 जनवरी नामीबिया vs जिम्बाब्वे नॉनडेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब, कोलंबो
18 जनवरी बांग्लादेश vs आयरलैंड सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो
18 जनवरी अफगानिस्तान vs न्यूजीलैंड पी सारा ओवल
18 जनवरी भारत vs अमेरिका आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
19 जनवरी जिम्बाब्वे vs ऑस्ट्रेलिया सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो
19 जनवरी इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज नॉनडेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब, कोलंबो
20 जनवरी भारत vs आयरलैंड आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
20 जनवरी स्कॉटलैंड vs दक्षिण अफ्रीका कोलंबो सीसी
20 जनवरी अफगानिस्तान vs नेपाल नॉनडेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब, कोलंबो
21 जनवरी श्रीलंका vs नामीबिया सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो
21 जनवरी पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड पी सारा ओवल
21 जनवरी अमेरिका vs बांग्लादेश कोलंबो सीसी
23 जनवरी A4 vs D4 सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो
23 जनवरी B4 vs C4 नॉनडेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब, कोलंबो
24 जनवरी C2 vs B3 पी सारा ओवल
24 जनवरी A1 vs D2 आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
24 जनवरी C1 vs B2 नॉनडेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब, कोलंबो
25 जनवरी C3 vs B1 सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो
25 जनवरी D3 vs A2 पी सारा ओवल
25 जनवरी D1 vs A3 कोलंबो सीसी
26 जनवरी B3 vs C1 सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो
27 जनवरी D2 vs A3 पी सारा ओवल
27 जनवरी A1 vs D3 आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
27 जनवरी B1 vs C2 नॉनडेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब, कोलंबो
28 जनवरी B2 vs C3 आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
28 जनवरी D1 vs A2 नॉनडेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब, कोलंबो
30 जनवरी सेमीफाइनल 1 आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
1 फरवरी सेमीफाइनल 2 आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
4 फरवरी फाइनल आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *