भारत ने जीते हैं कितने वनडे वर्ल्ड कप? अब तक हुए 13 वनडे वर्ल्ड कप में कब-कौन बना चैंपियन

भारत ने अब तक हुए 13 वनडे वर्ल्ड कप में से दो वर्ल्ड कप जीते हैं। भारत ने 1983 में कपिल देव और 2011 में धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता

India won 2011 world cup

भारत ने धोनी की अगुवाई में 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था। (Pic credit/Twitter ICC)

क्रिकेट के वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) की शुरुआत 1975 में हुई थी। पहला वनडे वर्ल्ड कप 1975 में इंग्लैंड में खेला गया था। तब से अब तक कुल 12 वनडे वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं। 2023 में भारत में खेला गया वनडे वर्ल्ड कप 13वां संस्करण था। 

आइए जानते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है और अब तक टीम इंडिया ने कितने वनडे वर्ल्ड कप जीते हैं। (Indian Cricket Team Performance in ODI World Cup)

टीम इंडिया ने जीते हैं दो वनडे वर्ल्ड कप (India Has Won Two ODI World Cup)

भारतीय टीम (Team India) ने अब तक हुए कुल 12 वनडे वर्ल्ड कप में से दो वर्ल्ड कप जीते हैं, जबकि एक बार उपविजेता रही है। 

भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप 1983 में कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में जीता था। भारत ने 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्टइंडीज को हराते हुए पहली बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। 

भारत ने दूसरे वर्ल्ड कप 2011 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जीता था। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका को हराते हुए दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। 

इसके अलावा भारत 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप का उपविजेता रहा था, तब उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली थी। 

वहीं भारत अब तक चार बार (1987, 1996, 2015, 2019) वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद हारा है, वहीं चार बार (1975, 1979, 1992, 2007) उसे ग्रुप चरण से ही बाहर होना पड़ा है। एक बार (1999) टीम इंडिया सुपर सिक्स में पहुंचने के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हुई थी।

(पढ़ें: भारत ने कितनी बार जीता है टी20 वर्ल्ड कप, अब तक हुए 6 टी20 वर्ल्ड कप में कौन-कौन बना विजेता, जानिए)

भारत ने 1983 में जीता था अपना पहला वर्ल्ड कप (India won first ODI World Cup in 1983)

भारत ने अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर जीता था।

भारत ने 1983 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैचों में 6 में से 4 मैच जीते थे जबकि दो मैचों में उसे हार मिली थी। भारत ने ग्रुप मैचों में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे (दो बार) और ऑस्ट्रेलिया को हराया था जबकि उसे वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली थी।

सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड से मिले 214 रन के लक्ष्य को 4 विकेटर खोकर 217 रन बनाते हुए हासिल करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम पहले खेलते हुए 54.4 ओवर में 183 रन पर सिमट गई और इसके जवाब में वेस्टइंडीज को 52 ओवरों में 140 रन पर समेट दिया था। फाइनल में वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर भारत पहली बार वर्ल्ड कप चैंपियन बना था।

India won 1983 ODI world cup
भारत ने पहला वनडे वर्ल्ड कप 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में जीता था। (Pic credit: ICC)

भारत ने 2011 में जीता था अपना दूसरा वर्ल्ड कप (India won second ODI World Cup in 2011)

भारत ने अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप 2011 में एमएस धोनी की अगुवाई में जीता था। भारत ने लीग मैचों में 6 में से 4 मैच जीते थे, जबकि एक मैच में उसे हार मिली थी और एक मैच टाई रहा था। 

भारत ने ग्रुप चरण में बांग्लादेश को 87 रन से, आयरलैंड को 5 विकेट, नीदरलैंड्स को 5 विकेट और वेस्टइंडीज को 80 रन से हराया था। वहीं उसे साउथ अफ्रीका से 3 विकेट से हार मिली थी जबकि इंग्लैंड के साथ उसका मैच टाई रहा था। 

क्वॉर्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की थी। 

2 अप्रैल 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था।
(पढ़ें: ICC वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल: वनडे वर्ल्ड कप में कब, किससे भिड़ेगी कौन सी टीम? भारत कब-खेलेगा कौन सा मैच?)

India won 2011 world cup
भारत ने 28 साल के अंतराल के बाद 2011 में जीता था दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप (Pic credit: Google)

वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन (ODI World Cup: Team India Performance)

क्रं. सं. वनडे वर्ल्ड कप भारत का प्रदर्शन
1. 1975 भारत ग्रुप चरण में बाहर
2. 1979 भारत ग्रुप चरण में बाहर
3. 1983 भारत बना विजेता
4. 1987 भारत सेमीफाइनल में हारा
5. 1992 भारत ग्रुप चरण में बाहर
6. 1996 भारत सेमीफाइनल में हारा
7. 1999 भारत सुपर सिक्स में बाहर
8. 2003 भारत उपविजेता बना
9. 2007 भारत ग्रुप चरण में बाहर
10. 2011 भारत विजेता बना
11. 2015 भारत सेमीफाइनल में हारा
12. 2019 भारत सेमीफाइनल में हारा
13. 2023 भारत फाइनल में हारा

वनडे वर्ल्ड कप: कब कौन सी टीम बनी विजेता (ODI World Cup: Who Win When)

अब तक हुए 12 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया छह बार, जबकि भारत और वेस्टइंडीज दो-दो बार और पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने एक-एक बार खिलाब जीता है। 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया।

क्रं. सं. वनडे वर्ल्ड कप कौन बना चैंपियन
1. 1975 वेस्टइंडीज
2. 1979 वेस्टइंडीज
3. 1983 भारत
4. 1987 ऑस्ट्रेलिया
5. 1992 पाकिस्तान
6. 1996 श्रीलंका
7. 1999 ऑस्ट्रेलिया
8. 2003 ऑस्ट्रेलिया
9. 2007 ऑस्ट्रेलिया
10. 2011 भारत 
11. 2015 ऑस्ट्रेलिया
12. 2019 इंग्लैंड
13. 2023 ऑस्ट्रेलिया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *