24 गेंदों में शतक, 43 गेंदों में 22 छक्कों और 14 चौकों की मदद से ठोके 193 रन

Hamza Saleem Dar

हमजा सलीम डार ने टी10 लीग में ठोके 43 गेंदों में 193 रन। (तस्वीर साभार: Twitter/@EuropeanCricke)

Hamza Saleem Dar: हमजा सलीम डार ने अपनी आतिशी बैटिंग से क्रिकेट इतिहास में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करा लिया है। यूरोपियन क्रिकेट टी10 मैच में हमजा सलीम डार ने केवल 43 गेंदों में 193 रन की तूफानी पारी खेलते हुए सबको हैरान कर दिया। हमजा ने अपनी धमाकेदार पारी में 22 छक्के और 14 चौके जड़े।

हमजा सलीम डार ने 24 गेंदों में जड़ा शतक

अपनी 193 रन की पारी में हमजा ने 188 रन तो केवल चौकों और छक्कों से बनाए और केवल 5 रन ही दौड़कर लिए। हमजा ने ने 24 गेंदों पर ही शतक जड़ा और एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए। साथ ही उन्होंने अपनी 43 गेंदों की पारी में 449 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

हमजा की 193 रन की पारी अब टी10 क्रिकेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का नया रिकॉर्ड है, उन्होंने हंगरी के लियु डू प्लोय का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इससे पहले अक्टूबर 2023 में 163 रन का स्कोर बनाया था।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए कैटलुन्या जगुआर ने 10 ओवरों में 257/0 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जगुआर के लिए हमजा ने 43 गेंदों में 193 रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा यासिर अली ने भी 19 गेंदों में 58 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली।

258 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सोहल हॉस्पिटलटेट की टीम 10 ओवरों में 104/8 का स्कोर ही बना सकी। हॉस्पिटलटेट के लिए रजा शहजाद ने 10 गेंदों पर सर्वाधिक 25 रन बनाए। उनके अलावा कमर शहजाद ने 13 गेंदों में 22 रन की पारी खेली जबकि आमिर सिद्दीकी ने 9 गेंदों पर 16 रन बनाए।

जगुआर के लिए हमजा ने बल्ले के बाद गेंद से भी दम दिखाया और तीन विकेट झटके। उनके अलावा फैजल सरफराज, फार्रुख सोहेल, आमिर हमजा और मोहम्मद उमर वकास ने भी एक-एक विकेट लिया।

इस मैच के बाद भी जगुआर ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और गुरुवार को खेले गए अफने अगले मैच में बंगाली सीसी को मात दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *