BBL: अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ बल्लेबाज, एक ही गेंद में दो बार ‘रन आउट’

बीबीएल में जैक वेदराल्ड अजीबोगरीब अंदाज में दोनों छोर पर हुए रन आउट (Pic Credit: BBL/Twitter)

एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के ओपनर जैक वेदराल्ड (Jake Weatherald) बिग बैश लीग ( Big Bash League) में रविवार को सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के खिलाफ खेले गए मैच में अजीबोगरीब अंदाज में पिच के दोनों ओर रन आउट (Run Out) गए।

पहली पारी के 10वें ओवर में फिलिफ साल्ट ने गेंद को गेंदबाज क्रिस ग्रीन की ओर खेला, और गेंद ग्रीन के बाएं हाथ से छिटकती हुई स्टंप से जा टकराई और उस समय वेदाराल्ड क्रीज से बाहर थे।

दोनों छोर से रन आउट हुआ बल्लेबाज

इसी दौरान साल्ट ने गेंद को मिसफील्ड होता देख वेदाराल्ड को सिंगल लेने के बुलाया और संयोग देखिए वेदराल्ड इस बार स्ट्राइकर एंड की क्रीज से दूर रह गए और विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने गिल्लियां बिखेर दीं।

हालांकि क्रिकेट के नियमों के हिसाब से एक ही बल्लेबाज को एक ही गेंद पर दो बार आउट नहीं किया जा सकता है- इसलिए उन्हें पहली बार (नॉन स्ट्राइक एंड के बाहर रहने की वजह) के लिए आउट दिया गया और वेदराल्ड को पविलियन लौटना पड़ा।

रन लेते समय एक समय ऐसा भी आया कि दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए थे लेकिन इसके बाद वेदराल्ड ने दौड़ लगाई और दूसरे छोर की ओर दौड़ पड़े।

रन आउट के फैसले को थर्ड अंपायर को रेफर किया गया और रिप्ले में पता चला कि जब नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्टंप बिखरा तो वेदराल्ड का बल्ला हवा में था।

अगर वह इस एंड पर सुरक्षित भी रहते तो भी आउट करार दिए जाते क्योंकि रिप्ले में दिखा कि वेदराल्ड स्ट्राइकर एंड पर भी क्रीज में नहीं पहुंच सके थे।

अंत में थर्ड अंपायर जैक वेदराल्ड को 31 रन के निजी स्कोर पर रन आउट करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *