वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्मिथ, वॉर्नर की वापसी, इन स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में हुई वॉर्नर-स्मिथ की वापसी (Pic Credit: Google)

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वर्ल्ड कप 2019 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हो गई है। इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए कई स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है।

इनमें जो दो सबसे चौंकाने वाले नाम हैं, उनमें तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब शामिल हैं, जिन्हें मौका नहीं दिया गया है।

वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श को उनकी हालिया अच्छी फॉर्म का इनाम मिला है, और इन दोनों को ही वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है।

टीम की कमान एरॉन फिंच को सौंपी गई है और स्टार ऑलराउंडरों मार्कर्स स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल को भी इस टीम में शामिल किया गया है।

क्रिकेट जगत को हिलाकर रख देने वाले हुए बॉल टैम्पिरिंग विवाद की वजह से एक साल का बैन झेलने वाले स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की बैन के बाद से पहली बार टीम में वापसी हुई है।

वर्ल्ड कप 2019 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, झाय रिचर्डसन, नाथन कॉल्टर नाइल, जेसन बेहरेनड्रॉफ, नाथन लायन, एडम जम्पा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *