5 खिलाड़ियों ने किया भारत के लिए वनडे डेब्यू, 40 साल बाद बना ये खास रिकॉर्ड
47 साल के इतिहास में केवल दूसरी बार एक ही वनडे में भारत के लिए 5 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू (तस्वीर साभार:Twitter/BCCI)
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार (23 जुलाई) को कोलंबो में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में 5 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है। भारत ने इस मैच में संजू सैमसन, नीतीश राणा, राहुल चाहर, चेतन सकारिया और कृष्णप्पा गौतम को डेब्यू का मौका दिया है।
एक ही मैच में पांच खिलाड़ियों के डेब्यू के साथ ही भारत ने एक वनडे में सर्वाधिक खिलाड़ियों के अपने ही 40 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
भारत के लिए एक ही वनडे में पांच खिलाड़ियों का डेब्यू
40 साल बाद ये पहला मौका है जब एक ही मैच में टीम इंडिया के लिए पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। इससे पहले केवल एक बार 1980 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने एक ही वनडे में पांच खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिया था।
शिखर धवन की अगुवाई में तीन वनडे मैचों की सीरीज पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम ने सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में कुल छह बदलाव किए हैं। पांच नए खिलाड़ियों के अलावा भारतीय टीम ने नवदीप सैनी को भी इस मैच के लिए टीम में शामिल किया है।
Five players are making their ODI debut for India today – Sanju Samson, Nitish Rana, Rahul Chahar, Chetan Sakariya and K Gowtham 👏#SLvINDpic.twitter.com/q6NYWV4W9N
— ICC (@ICC) July 23, 2021
40 साल बाद एक ही वनडे में पांच भारतीय खिलाड़ियों का डेब्यू
संजू सैमसन
चेतन सकारिया
नीतीश राणा
कृ्ष्णप्पा गौतम
राहुल चाहर
भारत के लिए एक वनडे में सबसे ज्यादा डेब्यू
भारत vs श्रीलंका-5 खिलाड़ी-23 जुलाई 2021 (कोलंबो)
ऑस्ट्रेलिया vs भारत-5 खिलाड़ी, 6 दिसंबर 1980 (मेलबर्न)
तीसरे वनडे में भारत ने किए छह बदलाव
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत ने अपनी टीम में छह बदलाव किए हैं।
स्पिन ऑलराउंडर गौतम ने बड़ौदा के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या की जगह ली, जबकि पेसर नवदीप सैनी को इस सीरीज में पहली बार उतारा गया है।
वहीं तेज गेंदबाद चेतन सकारिया ने भी अपना डेब्यू किया है। सैनी और सकारिया ने भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर की जगह ली है।
संजू सैमसन ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की जगह ली है। वहीं राहुल चाहर और नीतीश राणा को कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जगह लाया गया है।
भारत के लिए टी20 डेब्यू के बाद वनडे डेब्यू के लिए सबसे लंबा इंतजार
संजू सैमसन – 6 साल 4 दिन
क्रुणाल पंड्या – 2 साल 139 दिन
राहुल चाहर – 1 साल 351 दिन
ऋषभ पंत – 1 साल 262 दिन
भारत ने पहला वनडे 7 विकेट और दूसरा वनडे 3 विकेट से जीता था। भारत ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
ये 1974 में भारत की पहली वनडे सीरीज के बाद से 47 सालों में पहला मौका है जब भारत ने एक ही वनडे सीरीज में सात खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी
ईशान किशन
सूर्यकुमार यादव
संजू सैमसन
नीतीश राणा
चेतन सकारिया
के गौतम
राहुल चाहर
भारत की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (सी), संजू सैमसन (डब्ल्यू), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, नीतीश राणा, हार्दिक पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।
