पहली बार डबल सुपर ओवर, भारत vs अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच में बने 11 यादगार रिकॉर्ड
भारत vs अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी20 (India vs Afghanistan) में बने एक ओवर में बने 36 रन, जानें बने कौन-कौन से रिकॉर्ड
रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पांचवें विकेट के लिए की 190 रन की अविजित साझेदारी।
IND vs AFG 3rd T20: रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की तूफानी बैटिंग की मदद से टीम इंडिया ने बुधवार (17 जनवरी) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक टी20 मैच में अफगानिस्तान को हराते हुए 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।
रोहित और रिंकू ने तीसरे टी20 में पांचवें विकेट के लिए 190 रन की साझेदारी करते हुए नया इतिहास रच दिया।
टीम इंडिया का स्कोर एक समय 22/4 था और वो मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन रोहित और रिंकू ने अपनी दमदार बैटिंग से स्कोर 212 तक पहुंचा दिया। इन दोनों ने भारतीय पारी के आखिरी ओवर (20वें) में 5 छक्के जड़ते हुए 36 रन बटोरे।
रोहित ने 69 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 121 रन बनाए जबकि रिंकू सिंह 39 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 69 रन बनाकर नाबाद रहे।
अफगानिस्तान ने भी बनाए 212 रन, मैच हुआ टाई
भारत से मिले 213 रन के लक्ष्य के जवाब में अफगानी ओपनरों रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 65 गेंदों में 93 रन की तूफानी शुरुआत दिलाई।
हालांकि इसके बाद अफगानिस्तान को लगातार 3 झटके और उसका स्कोर 107/3 हो गया। दोनों ओपनरों के अलावा अजमतुल्लाह ओमरजई बिना खाता खोले आउट हो गए। वॉशिंगटन सुंदर ने 13वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर विकेट लेते हुए टीम इंडिया की वापसी करा दी।
लेकिन इसके बाद मोहम्मद नबी और गुलबदीन नायब ने 22 गेंदों में 60 रन जोड़ते हुए अफगान टीम को रन चेज में बनाए रखा। नबी 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 34 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का तीसरा शिकार बने।
इसके बाद एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरे छोर से गुलबदीन नायब ने आक्रामक बैटिंग करते हुए ना केवल अर्धशतक पूरा किया बल्कि अफगानिस्तान को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में 19 रन की जरूरत थी और मुकेश कुमार के खिलाफ गुलबदीन ने एक छक्के और एक चौके की मदद से लक्ष्य आखिरी गेंद पर 3 रन का कर दिया, लेकिन आखिरी गेंद पर वह केवल 2 रन ही बना सके और मैच टाई हो गया।
दो सुपर ओवर के बाद टीम इंडिया ने दी अफगानिस्तान को मात
पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए, इसके जवाब में रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के जड़ते हुए भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया लेकिन आखिरी गेंद पर जब भारत को 2 रन की जरूरत थी तो यशस्वी जायसवाल केवल एक रन ही बना सके और टीम इंडिया के 16 रन बनाने के साथ सुपर ओवर भी टाई हो गया।
इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए रोहित शर्मा की पहली दो गेंदों पर छ्क्के और चौके और फिर तीसरी गेंद पर सिंगल की मदद से 3 गेंदों में 11 रन बनाए। चौथी गेंद पर रिंकू सिंह विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए तो वहीं पांचवीं गेंद पर रोहित रन आउट हो गए और भारत 11 रन बना सका।
12 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रवि बिश्नोई की पहली ही गेंद को उड़ाकर मारने के चक्कर में मोहम्मद नबी बाउंड्री लाइन पर रिंकू के हाथों कैच आउट हो गए, दूसरी गेंद पर करीम जनत ने 1 रन बनाए।
लेकिन तीसरी गेंद पर बिश्नोई ने गुरबाज को भी कैच आउट करा दिया और भारत दूसरे सुपर ओवर में 10 रन से मैच और 3-0 से टी20 सीरीज जीत गया।
भारत vs अफगानिस्तान तीसरे टी20 में बने कई रिकॉर्ड (India vs Afghanistan 3rd T20 Records)
1.रोहित-रिंकू ने की भारत के लिए सबसे बड़ी टी20 साझेदारी
रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पांचवें विकेट के लिए 190 रन की अविजित साझेदारी की। ये टी20 क्रिकेट में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारियां
190* – रोहित शर्मा – रिंकू सिंह बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2024
176 – संजू सैमसन – दीपक हुड्डा बनाम आयरलैंड, डबलिन, 2022
165 – रोहित शर्मा – केएल राहुल बनाम श्रीलंका, इंदौर 2017
165 – यशस्वी जायसवाल – शुभमन गिल बनाम वेस्टइंडीज, लॉडरहिल 2023
2.रोहित ने बनाया टी20 में भारतीय कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 121 रन की नाबाद पारी, जो टी20 क्रिकेट में किसी भारतीय कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर है, कुल मिलाकर ये भारत के लिए टी20 क्रिकेट में चौथआ सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
126*- शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2023
123* – ऋतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, गुवाहाटी, 2023
122* – विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान, दुबई, 2022
121* – रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2024
3. 212 – 25 या उससे कम रन में 4 विकेट गंवाने के बाद सबसे बड़ा स्कोर
भारत ने तीसरे टी20 में 25 या उससे कम के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद सबसे बड़े स्कोर (212) का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड अमेरिका ने 2021 में आयरलैंड के खिलाफ 4 विकेट 16 रन में गंवाने के बाद 188 का स्कोर खड़ा किया था।
T20 इंटरनेशनल में 25 से कम के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद टीम का सबसे बड़ा स्कोर
212/4 भारत बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2024 (22/4 से)
188/6 यूएसए बनाम आयरलैंड, लॉडरहिल, 2021 (16/4 से)
174/10 फिलीपींस बनाम कंबोडिया, नोम पेन्ह, 2023 (23/4 से)
4.टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
रिंकू सिंह और रोहित शर्मा ने भारतीय पारी के आखिरी ओवर में 36 रन ठोके दिए, जिसमें एक नो बॉल भी थी। इससे पहले किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में केवल भारत के युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने ही एक ओवर में 36 रन ठोके थे।
युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ ये कमाल किया था। वहीं कीरोन पोलार्ड ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में 36 रन बनाए थे।
टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में सर्वाधिक रन
36 युवराज सिंह स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर डरबन 2007
36 किरोन पोलार्ड अकिला धनंजय कूलिज की गेंद पर 2021
36 रोहित शर्मा और रिंकू सिंह करीम जानत बेंगलुरु 2024
5.इंटरनेशल क्रिकेट में पहली बार हुआ डबल सुपर ओवर
ये इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार था, जब किसी मैच में डबल सुपर ओवर खेले गए। 2019 वर्ल्ड कप के बाद से कई सुपर ओवर का नियम लागू होने के बाद से 15 मैच टाई हो चुके हैं, लेकिन भारत-अफगानिस्तान टी20 मैच से पहले किसी भी इंटरनेशनल मैच में डबल सुपर ओवर नहीं हुआ था।
6. रोहित और रिंकू सिंह की पांचवें विकेट के लिए की गई 190 रन की साझेदारी, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवें या उससे नीचे के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड दीपेंद्र ऐरी और कुशल मल्ला के नाम था, जिन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 145 रन जोड़े थे।
7.इस सीरीज जीत के साथ ही भारत ने टी20 क्रिकेट में नौवीं बार वाइटवॉश किया-ये टी20 क्रिकेट में किसी भी देश द्वारा सबसे ज्यादा वाइटवॉश का रिकॉर्ड है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसके नाम टी20 में 8 क्लीन स्वीप का रिकॉर्ड है।
8.रोहित के नाम अब टी20 क्रिकेट में भारतीय कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन (1648) का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रोहित ने इस मामले में 50 टी20 मैचों में 1570 रन बनाने वाले विराट कोहल को पछाड़ा।
9.रोहित अब बाबर आजम के बाद टी20 क्रिकेट में कप्तान के रूप में तीन शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
10.तीसरे टी20 में जीत के साथ ही रोहित ने कप्तान के तौर पर भारत के लिए 42 टी20 जीत का एमएस धोनी का रिकॉर्ड बराबर किया।
11.रोहित भारत के लिए कप्तान के रूप में सर्वाधिक द्विपक्षीय टी20 सीरीज (12) जीत के साथ सर्वाधिक सीरीज जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
