मीराबाई चानू के बारे में 10 रोचक तथ्य, ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत रचा इतिहास
मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर मेडल (तस्वीर साभार: NDTV)
मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) टोक्यो ओलंपिक 2020 में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर 21 साल लंबा इंतजार खत्म करने वाली मीराबाई चानू ने इस जीत से नया इतिहास रच दिया है।
वह वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली और मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने 2000 सिडनी ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में महिला वेटलिफ्टिंग की 49 किग्रा कैटिगरी में सिल्वर मेडल जीता। चानू ने कुल 202 किग्रा वजन उठाकर सिल्वर जीता जबकि चीन की हाउ झिझोई ने 210 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड जीता।
आइए जानते हैं ओलंपिक 2020 में इतिहास रचने वाली मीराबाई चानू के बारे में कुछ रोचक तथ्य।
मीराबाई चानू के बारे में 10 रोचक तथ्य (10 Interesting facts about Mirabai Chanu)
1.मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 को नागालैंड की राजधानी इम्फाल के नोंगपोक काचिंग में हुआ था।
2. जब मीराबाई चानू महज 12 साल की थीं, तभी उनके परिवार को उनकी क्षमता का अहसास हो गया था। चानू तब लकड़ियों के बंडल को बड़ी आसानी से उठाकर घर ले आती थीं, जबकि उनके बड़े भाइयों के लिए उसे उठाना तक मुश्किल होता था।
3.मीराबाई चानू का नाम वेटलिफ्टिंग की दुनिया में 2014 में तब चमका था, जब उन्होंने 48 किग्रा कैटिगरी में सिल्वर मेडल जीता था।
4. चानू ने 2016 रियो ओलंपिक में महिलाओं की 48 किग्रा कैटिगरी के लिए भी क्वॉलिफाई किया था। हालांकि वह अपने क्लीन ऐंड जर्क के तीनों ही प्रयासों में एक बार भी सफलतापूर्क वेट लिफ्ट नहीं कर पाई थीं।
5. 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप में 48 किग्रा कैटिगरी में कुल 194 किग्रा वजन( स्नैच 85 किग्रा, 109 किग्रा क्लीन ऐंड जर्क) उठाते हुए मीराबाई चानू ने गोल्ड जीता था।
6.मीराबाई चानू ने स्नैच में 86 किग्रा, और क्लीन ऐंड जर्क में 110 किग्रा समेत कुल 196 किग्रा वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता था। इसके साथ ही उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड भी बनाया था।
7. मीराबाई चानू के नाम 49 किग्रा कैटिगरी में क्लीन ऐंड जर्क (119 किग्रा) का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। 27 वर्षीय चानू ने स्नैच में 86 किग्रा और फिर क्लीन ऐंड जर्क में 119 किग्रा (कुल 2015 किग्रा) वजन उठाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था और न केवल ब्रॉन्ज मेडल बल्कि ओलंपिक टिकट भी हासिल कर लिया था।
8. मीराबाई चानू ओलंपिक में मेडल जीतने वाली केवल दूसरी भारतीय हैं। इससे पहले 2000 सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। साथ ही चानू ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय हैं।
9. मीराबाई चानू ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाली केवल पांचवीं भारतीय हैं। चानू से पहले केवल चार भारतीयों राज्यवर्द्धन सिंह राठौर, विजय कुमार, सुशील कुमार, पीवी सिंधु ने ही ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीते थे।
10. मीराबाई चानू रेलवे में टीसी पद पर कार्यरत हैं। मणिपुर के मुख्यमंत्री ने उनकी जीत के बाद उन्हें एक करोड़ रुपये का इनाम और एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। साथ ही चानू ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद डोमिनोज ने उन्हें आजीवन मुफ्त पिज्जा ऑफर करने का ऐलान किया है।
