Kedarnath Temple: केदारनाथ धाम के कपाट छह महीने बाद खुले, कुछ यूं नजर आया भोलेनाथ का प्रसिद्ध मंदिर
केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 29 अप्रैल को खुले (Pic: Twitter)
श्री केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) धाम के कपाट सर्दियों के छह महीने के ब्रेक के बाद बुधवार (29 अप्रैल) को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खुल गए। मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि केदारनाथ धाम को 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया था।
ये पहली बार था जब अभिषेक और आरती श्रद्धालुओं की अनुपस्थिति में किए गए। इस वर्ष इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर के कपाट मेष लग्न, पुनर्वसु नक्षत्र में खोले गए हैं।
केदारनाथ धाम में पहली पूजा पीएम मोदी की ओर से की गई
केदारनाथ धाम (Kedarnath Temple) में पहली पूजा (रुद्राभिषेक) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई और इस दौरान केवल श्राइन कमिटी के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी ही मौजूद थे।
इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भक्तों और श्राइन के प्रशासन को अपनी शुभकामनाएं देते हुए सभी के स्वास्थ्य और खुशी की प्रार्थना की।

रावत ने कहा, ‘बाबा केदार की कृपा से हम निश्चित तौर पर कोरोना को पराजित करेंगे। इस बार श्रद्धालु धाम में नहीं आ सके लेकिन भगवान केदार की कृपा हमारे साथ है।’
कोरोना संकट की वजह से केदारनाथ में श्रद्धालुओं की आवाजाही पर थी रोक
दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस महामारी संकट को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में लॉकडाउन के नियमों के पालन और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने केदारनाथ में सामान्य तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर इस वर्ष रोक लगा दी थी।
हिमालय के चार प्रसिद्ध तीर्थस्थानों-केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट को हर साल छह महीने बर्फबारी की वजह से पूर्णत: बंद रखने के बाद अप्रैल से जून के दौरान खोला जाता है।
गंगोत्री और यमुनोत्री तीर्थस्थान 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर खोले गए जबकि बद्रीनाथ धाम को 15 मई को खोला जाएगा।
