भारत में कोरोना वायरस मृतकों की संख्या 1 लाख पार, कुल मामले बढ़कर 64.7 लाख हुए

भारत में कोरोना वायरस मृतकों की संख्या 1 लाख को पार कर गई है (Pic Credit: Twitter)

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से जान गंवाने वालों की संख्या शनिवार (3 अक्टूबर) को एक लाख को पार कर गई। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1069 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिससे इस घातक वायरस से भारत में मृतकों की संख्या 1 लाख को पार कर गई।

पिछले 24 घंटे में 79476 नए मामलों के साथ भारत में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 64.7 लाख हो गई। भारत में अब कुल 944,996 ऐक्टिव मामले हैं, जबकि 54 लाख लोग कोरोना से उबर चुके हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान इससे कुल 75628 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कुल सक्रिय कोरोना के मामलों में से 77 फीसदी तो महज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।

सितंबर में ही आए कोरोना के 23 लाख नए मामले

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 23 लाख नए कोरोना के मामले तो अकेले सितंबर में ही सामने आए हैं, जो कुल कोरोना मामलों का 40 फीसदी हैं।

भारत में कोरोना से अब तक 100842 लोगों की मौत हो चुकी है, जोकि पूरी दुनिया में कोरोना से जान गंवाने के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है।

54 लाख से ज्यादा लोगों के ठीक होने के साथ ही भारत कोरोना से उबरने के मामले में पहले स्थान पर है, जबकि इसके बाद अमेरिका और ब्राजील का स्थान है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत की रिकवरी रेट 83.8 हो गई है।

14 लाख मामलों के साथ महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में शीर्ष पर

14 लाख मामलों के साथ महाराष्ट्र भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले में पहले स्थान पर है, जो प्रतिदिन आने वाले मामलों में से 20 फीसदी मामलों के लिए अकेले जिम्मेदार है।

इसके बाद कोरोना से सर्वाधिक संक्रमित राज्यों में केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु का नंबर है। सभी नए मामलों में से 54.5 फीसदी तो अकेले इन चारों राज्यों से हैं।

देश में कोरोना मामलों के बढ़ने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसकी एक वजह टेस्टिंग में इजाफा होना भी है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश मे 11.3 लाख टेस्ट किए गए जबकि अब तक कुल 7.78 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

इस साल जनवरी में चीन के वुहान में सामने आए नोवेल कोरोना वायरस से अब तक दुनिया भर में 3.4 करोड़ लोग संक्रमित हैं और इससे 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *