भारत में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 70 हजार से ज्यादा नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 69 लाख के पार

भारत में पिछले तीन हफ्तों से कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट जारी है, हालांकि देश में इस घातक वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या 69 लाख को पार कर गई है

भारत में कोरोना के नए मामलों में गिरावट के बावजूद कुल केस 69 लाख के पार (Pic Credit: EFSA, Europa EU)

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर जारी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 70,496 नए मामले सामने आए और कुल 964 लोगों की मौत हुई है। इससे देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 69 लाख के पार पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इनमें से कोविड-19 (Covid-19) महामारी के 893,592 ऐक्टिव मामले हैं, जबकि 59 लाख से ज्यादा लोग इस घातक वायरस से उबर चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में 964 और लोगों की मौत होने से कोरोना से मरने वालों की संख्या 106,490 हो गई है।

महाराष्ट्र है देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य

महाराष्ट्र अब भी इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां कोरोना के कुल 242,438 ऐक्टिव मामले हैं, जिनमें से 12,12,016 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

वहीं 1,17,162 ऐक्टिव केसों के साथ कर्नाटक दूसरे स्थान पर है। राज्य में अब तक 552519 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 9675 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

वहीं 9066 मामलों के साथ केरल भी सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में से है। हालांकि राज्य में 167256 मरीज अब तक ठीक हुए हैं जबकि 930 लोगों की मौत हुई है।

आंध्र प्रदेश में कुल 48661 ऐक्टिव मामले हैं जबकि 684930 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, वहीं 6128 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में कोरोना से हुई है 5 हजार से ज्यादा की मौत

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 272,948 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जबकि कुल 22,232 केस हैं और कुल 5653 लोगों की मौत हुई है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि लगातार तीसरे हफ्ते नए ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से अधिक रही है।

इसमें ये भी कहा गया है कि इन ती हफ्तों के दौरान नए मामलों में भी सतत गिरावट देखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *