अयोध्या में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 2021 से हो सकता है शुरू
अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का काम जारी (Pic: Google)
योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Ayodhya international airport) प्रोजेक्ट का काम तेज कर दिया है। सरकार की योजना 2021 की पहली तिमाही तक इस एयरपोर्ट को शुरू करने की है।
अयोध्या में एयरपोर्ट बनने से ये धार्मिक नगरी पूरे देश से हवाई मार्ग के जरिए जुड़ जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं और अयोध्या आने वालों के लिए रामनगरी आना आसान हो जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने 2018 में की थी अयोध्या एयरपोर्ट निर्माण की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल दीपोत्सव के अवसर पर फैजाबाद (अब अयोध्या जिले) में पहले से ही स्थित हवाई पट्टी का विस्तार करते हुए उसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी।
बाद में सरकार ने इस प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम श्रीरामचंद्र एयरपोर्ट (Shri Ram Airport) करने का ऐलान किया।
640 करोड़ की लागत से बनेगा अयोध्या एयरपोर्ट
श्रीराम के नाम से बनने वाले इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 464 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है, जिसकी लागत करीब 640 करोड़ रुपये आएगी।
एयरपोर्ट निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अब तक करीब 200 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हो चुका है।
एयरपोर्ट निर्माण के लिए इसके आसपास के गांवों जनौरा, नंदापुर, गंजा और धर्मपुर की जमीन अधिग्रहित की जानी है, और इसके लिए प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है।
माना जा रहा है कि योगी सरकार प्रस्तावित अयोध्या एयरपोर्ट का शिलान्यास अप्रैल 2020 में रामनवमी के अवसर पर कर सकती है और 2021 के तक इस पर हवाई उड़ान शुरू हो सकती है।
