अयोध्या एयरपोर्ट का नाम होगा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी
अयोध्या एयरपोर्ट का नाम होगा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट (Pic Credit: PTI)
अयोध्या में बनने वाले एयरपोर्ट (Ayodhya Airport) का नाम श्रीराम के नाम पर रखा जाएगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाले उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंगलवार (25 नवंबर) को लिए अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदलकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट (Maryada Purushottam Sri Ram Airport) किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।
योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव रो राज्य विधानसभा में पारित करने के संकल्प को मंजूरी दे दी। विधानसभा से पारित होने के बाद इसे अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पास भेजा जाएगा।
अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव
योगी सरकार अयोध्या को वैश्विक धार्मिक पर्यटन स्थल बनाने के प्रयासों में जुटी है और इसकी के तहत यहां की हवाई पट्टी को इंटरनेशनल एयरपोर्ट में बदलने का काम जारी है और वर्तमान में इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए करीब 600 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है।
अयोध्या में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले चरण में यहां ए321 और दूसरे चरण में बोइंग-777 श्रेणी के विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा।
अयोध्या में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए खर्च हो चुके हैं 300 करोड़ रुपये
दीपावाली से पहले अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि अयोध्या में घरेलू और इंटरनेशनल दोनों उड़ानों के लिए एयरपोर्ट विकसित किया जाएगा।
हाल ही में उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल ने कहा था कि अब तक 525 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और उनमें से 300 करोड़ खर्च हो चुके हैं।
सरकार साथ ही अयोध्या के बुनियादी ढांचा, संरक्षण, पर्यटन इत्यादि के विकास के के लिए वैश्विक सलाहकार नियुक्त करने की भी योजना बना रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 नवंबर 2018 को अयोध्या में एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया था। अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए यूपी सरकार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को 600 एकड़ जमीन उपलब्ध कराएगा।
