अयोध्या एयरपोर्ट कब होगा शुरू, जानें अयोध्या हवाई अड्डे से कब शुरू होगी उड़ान?

अयोध्या एयरपोर्ट (Ayodhya Airport) के पहले चरण का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और दिसंबर 2023 से यहां उड़ान शुरू होने की संभावना है

अयोध्या एयरपोर्ट

अयोध्या में बन रहे श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मॉडल (तस्वीर साभार: स्वराज मैगजीन)

Ayodhya Airport: अयोध्या एयरपोर्ट से जल्द ही उड़ान शुरू होने वाली है। अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का निर्माण कार्य लगभग शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है। वहीं इसके टर्मिनल का निर्माण कार्य भी करीब 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या एयरपोर्ट से उड़ान 15 दिसंबर से शुरू हो सकती है। शुरुआत में अयोध्या एयरपोर्ट से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू होगी। अयोध्या एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए हफ्ते में 7 दिन और अहमदाबाद के लिए 3 दिन उड़ान फ्लाइट शुरू होगी।

इंडिगो, स्पाइसजेट करेंगी अयोध्या एयरपोर्ट में फ्लाइट शुरू

News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के लिए इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइंस ने सर्वे भी कर लिया है और जल्द ही इन दोनों कंपनियों का रूट निर्धारित किया जाएगा। उड़ान से पहले अयोध्या एयरपोर्ट के एंट्री गेट को भी बेहद शानदार बनाया जा रहा है। इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइंस को जल्द ही उड़ान के लिए लाइसेंस भी मिल जाएगा।

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। राम मंदिर के दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है और इसी को देखते हुए अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है।

821 एकड़ में हो रहा अयोध्या एयरपोर्ट का निर्माण

श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्णमा 821 एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है। एयरपोर्ट का निर्माण तीन चरणों में किया जा रहा है। पहले और दूसरे चरण में घरेलू एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है जबकि तीसरे चरण में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण होगा।

अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट
अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल की डिजाइन राम मंदिर की तर्ज पर होगी (तस्वीर साभार: PIB)

350 करोड़ रुपये की लगात से हो रहा अयोध्या एयरपोर्ट का निर्माण

PIB के अनुसार, अयोध्या एयरपोर्ट का निर्माण कार्य की लागत लगभग 350 करोड़ रुपये है और बनने के बाद यहां से A-321/B-737 टाइप एयरक्राफ्ट उड़ान भर सकेंगे।

अयोध्या एयरपोर्ट की नई अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग का एरिया 6250 स्क्वॉयरमीटर होगा, जिसकी क्षमता व्यस्त घंटों में 300 यात्रियों को संभालने की होगी।

राम मंदिर के लिए अयोध्या में हो रहा भव्य एयरपोर्ट का निर्माण

अयोध्या में बन रहे श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसीलिए इसका डिजाइन राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा, जिससे यहां आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर उतरने पर अयोध्या पहुंचने का अहसास हो।

तीनों चरण के निर्माण के बाद अयोध्या एयरपोर्ट का संचालन 24 घंटे किया जाएगा। तीनों चरणों के निर्माण के बाद अयोध्या एयरपोर्ट की सालाना यात्रियों की क्षमता करीब 6 लाख यात्रियों की होगी।

अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

जगह अयोध्या, उत्तर प्रदेश, भारत
आधिकारिक नाम मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
अन्य नाम अयोध्या हवाई अड्डा, फैजाबाद हवाई अड्डा, अयोध्या एयरपोर्ट
ITA कोड FZD
ICAO कोड VIFD
ऑपरेटर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI)
स्थिति निर्माणाधीन (दिसंबर 2023 से उड़ान शुरू होने की उम्मीद)
एरिया 821 एकड़
लंबाई 2250 मीटर (पहले चरण में)
चौड़ाई 45 मीटर (पहले चरण में)
लंबाई 3200-3500 मीटर (दूसरे चरण में)
चौड़ाई 45-50 मीटर (दूसरे चरण में)
लंबाई 4250 मीटर (तीसरे चरण में)
चौड़ाई 55-60 मीटर (तीसरे चरण में)
अनुमानित लागत 323 करोड़ (पहले चरण में)
निर्माण चरण तीन
ऊंचाई (AMSL) 102 मीटर / 335 फीट
COORDINATES 26°45′12″N 082°09′01″E
सालाना यात्री क्षमता 6 लाख
ठेका लेने वाली कंपनी विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और B.S.K इंटीग्रेटेड कंसल्टेंट्स

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *