UPSC 2018 की मार्कशीट हुई जारी, जानिए टॉपर्स को मिले कितने अंक

यूपीएससी 2018 की परीक्षा में कनिष्क कटारिया ने पहला स्थान हासिल किया है

केंद्रीय लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission ) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2018 के अंक जारी कर दिए हैं। सिविल सेवा परीक्षा (CES) 2018 में शामिल होने वाले यूपीएससी के परीक्षार्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं।

इस विज्ञप्ति के मुताबिक, यूपीएससी 2018 के टॉपर कनिष्क कटारिया ने 1121 अंक, दूसरे स्थान पर रहे अक्षत जैन ने 1080 अंक और तीसरे स्थान पर रहे अक्षत जैन ने 1077 अंक हासिल किए हैं।

अनुसूचित जाति श्रेणी से आने वाले और आईआईटी बॉम्बे से (कंप्युटर साइंस और इंजीनियरिंग) में बीटेक की पढ़ाई करने वाले कनिष्क कटारिया ने अपने वैकल्पिक विषय के रूप में गणित के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की।

इस साल कुल 795 अभ्यर्थियों ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिनके परिणाम 7 अप्रैल 2019 को घोषित किए गए थे।

सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा 03 जून 2018 को आयोजित हुई थी। कुल 10,65,552 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिनमें से कुल 493,972 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। इनमें से 10648 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा के लिए क्वॉलिफाई किया, जो सितंबर-अक्टूबर में आयोजित कई गई, और कुल 1994 अभ्यर्थियों ने व्यक्तित्व परीक्षण के लिए क्वॉलिफाई किया, जिसका आयोजन फरवरी-मार्च 2019 में किया गया।

UPSE CSE परीक्षा 2018: टॉपर्स के अंक

रैंक 1: कनिष्क कटारिया-1121 अंक
रैंक 2: अक्षत जैन-1080 अंक
रैंक 3: जुनैद अहमद-1077 अंक
रैंक 4: श्रेयांस कुमत-1071 अंक
रैंक 5: श्रुति जयंत देशमुख- 1068 अंक
रैंक 6: शुभम गुप्ता- 1067 अंक
रैंक 7: क्रांति वरुणरेड्डी-1067 अंक
रैंक 8: वैशाली सिंह-1066 अंक
रैंक 9: गुंजन द्विवेदी-1066 अंक
रैंक 10: तन्मय वशिष्ठ शर्मा-1064 अंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *