Big Boss Winners List: बिग बॉस के सीजन-1 से सीजन-17 के विनर्स की लिस्ट

बिग बॉस विनर्स

बिग बॉस के विजेता शिल्पा शिंदे (सबसे ऊपर), श्वेता तिवारी, सिद्धार्थ शुक्ला और रूबीना दिलैक (सबसे दाएं)।

Bigg Boss Winners List of All Seasons: भारत के लोकप्रिय टीवी शो बिग बॉस (Big Boss) के सीजन 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी बने हैं। बिग बॉस सीजन 17 के फिनाले में मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार पहुंचे थे और टॉप-2 में फारूकी और अभिषेक बीच कड़ी टक्कर हुई, जिसमें मुनव्वर फारूकी ने बाजी मारी।

फारूकी ने कड़ी टक्कर में 2006 में शुरू हुए बिग बॉस के अब तक 17 सीजन आयोजित हो चुके हैं और ये शो साल-दर-साल लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को छूता रहा है।

इसकी लोकप्रियता का आलम ये है कि बिग बॉस की फ्रेंचाइजी ने इसे हिंदी के अलावा कई अन्य भारतीय भाषाओं में भी शुरू कर दिया है। बिग बॉस में अब तक कई लोकप्रिय सेलेब्रिटी हिस्सा ले चुके हैं।

आइए एक नजर डालते हैं बिग बॉस के सीजन-1 से 17 तक के विजेताओं की लिस्ट पर।

बिग बॉस सीजन 1 से सीजन 17 तक के विजेताओं की लिस्ट (Bigg Boss Winners List of All Seasons From 2006-2024)

सीजन विजेता प्राइज मनी रनर अप होस्ट
सीजन-1 (2006-07) राहुल रॉय 1 करोड़ रुपये कैरोल ग्रेसियस अरशद वारसी
सीजन-2 (2008) आशुतोष कौशिक 1 करोड़ रुपये राजा चौधरी शिल्पा शेट्टी
सीजन-3 (2009) विंदू दारा सिंह 1 करोड़ रुपये प्रवेश राणा अमिताभ बच्चन
सीजन-4 (2010-11) श्वेता तिवारी 1 करोड़ रुपये द ग्रेट खली सलमान खान
सीजन-5 (2011-12) जूही परमार 1 करोड़ रुपये महक चहल सलमान खान, संजय दत्त
सीजन-6 (2012-13) उर्वशी ढोलकिया 50 लाख रुपये इमाम सिद्दीकी सलमान खान
सीजन-7 (2013) गौहर खान 50 लाख रुपये तनीषा मुखर्जी सलमान खान
सीजन-8 (2014-15) गौतम गुलाटी 50 लाख रुपये करिश्मा तन्ना, प्रीतम सिंह सलमान खान
सीजन-9 (2015-16) प्रिंस नरुला 50 लाख रुपये ऋषभ सिन्हा सलमान खान
सीजन-10 (2016-17) मनवीर गुर्जर 50 लाख रुपये बानी जज सलमान खान
सीजन-11 (2017-18) शिल्पा शिंदे 44 लाख रुपये हिना खान सलमान खान
सीजन-12 (2018) दीपिका कक्कर 30 लाख रुपये एस श्रीसंत सलमान खान
सीजन-13 (2019-20) सिद्धार्थ शुक्ला 50 लाख रुपये असीम रियाज सलमान खान
सीजन-14 (2020-21) रूबीना दिलैक 36 लाख रुपये राहुल वैद्य सलमान खान
सीजन-15 (2021-22) तेजस्वी प्रकाश 40 लाख रुपये प्रतीक सहजपाल सलमान खान
सीजन-16 (2022-23) एमसी स्टैन 31.8 लाख रुपये शिव ठक्कर सलमान खान
सीजन-17 (2023-24) मुनव्वर फारूकी 50 लाख रुपये अभिषेक कुमार सलमान खान

बिग बॉस सीजन-1 विजेता: राहुल रॉय

मॉडल और एक्टर राहुल रॉय ने 2007 में बिग बॉस का पहला सीजन जीता था। वह 90 के दशक में आई आशिकी, जुनून और गुमराह जैसी फिल्मों में अपने रोल को लेकर चर्चित हुए थे। पहले सीजन में राहुल विजेता जबकि कैरोल ग्रेसियस उपविजेता बनी थीं। राहुल ने बिग बॉस विजेता के रूप में ₹1 करोड़ का नकद पुरस्कार जीता था। बिग बॉस के पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Roy (@officialrahulroy)


बिग बॉस सीजन-2 विजेता: आशुतोष कौशिक

आशुतोष ने 2007 में एमटीवी हीरो होंडा रोडीज 5.0 जीता था और 2008 में वह बिग बॉस सीजन 2 विजेता बने थे। उस सीजन के रनर-अप राजा चौधरी रहे थे और उसे होस्ट किया था शिल्पा शेट्टी ने। बिग बॉस के दूसरे सीजन के विजेता के रूप में आशुतोष को 1 करोड़ रुपये मिले थे। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया था। बिग बॉस के दूसरे सीजन को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था।


बिग बॉस सीजन-3 विजेता: विंदू दारा सिंह

विंदू जय वीर हनुमान में हनुमान की भूमिका निभाकर चर्चित हुए थे। उनके पिता और प्रसिद्ध रेसलर और एक्टर दारा सिंह ने भी रामायल सीरियल में हनुमान की भूमिका निभाई थी। विंदू दारा सिंह ने 2009 में बिग बॉस सीजन 3 जीता था और प्रवेश राणा उपविजेता रहे थे। बिग बॉस सीजन 3 को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vindu dara Singh (@vindusingh)


बिग बॉस सीजन-4 विजेता: श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल में प्रेरणा के रोल को लेकर चर्चित हुई थीं। श्वेता 2011 में बिग बॉस सीजन 4 की विजेता बनी थीं और उन्होंने फिनाले में द ग्रेट खली को हराया था। विजेता बनने पर श्वेता को 1 करोड़ रुपये मिले थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)


बिग बॉस सीजन-5 विजेता: जूही परमार

2012 में बिग बॉस सीजन 5 के लिए लोकेशन लोनावला से करजत शिफ्ट हो गया और सलमान इस सीजन को होस्ट करने के लिए अपने साथ संजय दत्त को भी ले आए। इस सीजन की विजेता बनीं कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन सीरियल से चर्चित हुईं ऐक्ट्रेस जूही परमार, जिन्होंने महक चहल को हराकर 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)


बिग बॉस सीजन-6 विजेता: उर्वशी ढोलकिया

बिग बॉस सीजन 6 का वेन्यू फिर से लोनावला शिफ्ट हो गया और अइकॉनिक कोमोलिका उर्फ उर्वशी ढोलकिया ने इमाम इमाम सिद्दीकी को हराकर खिताब जीता और 50 लाख रुपये का पुरस्कार जीता। उर्वशी ने बिग बॉस जीतने के बाद भी टेलीविजन में काम करना जारी रखी और वो कुछ फिल्मों में भी नजर आईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by URVASHI (@urvashidholakia)


बिग बॉस सीजन-7 विजेता: गौहर खान

2013 में बिग बॉस सीजन-7 का खिताब गौहर खान ने तनीषा मुखर्जी को हराकर जीता था और विजेता के रूप में उन्हें 50 लाख रुपये मिले थे। गौहर ने अपना करियर एक मॉडल के रूप में शुरू किया था और 2002 में फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट जीता था। वह बिग बॉस जीतने से पहेल और बाद में फिल्मों में और टीवी शो में काम करती रहीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)


बिग बॉस सीजन-8 विजेता: गौतम गुलाटी

मेकर्स ने 2015 में कुछ नया प्रयोग करते हुए बिग बॉस हल्ला बोल शुरू किया, जो बिग ब्रदर की तरह था, जहां पिछले सीजन में हिस्सा ले चुके पांच प्रतिभागी इस सीजन में हिस्सा लेते थे। नियमित शो को इस कॉन्सेप्ट के साथ मर्ज कर दिया गया और फराह खान ने होस्ट की जिम्मेदारी संभाली। एमटीवी रोडीज 5 के लिए रिजेक्ट किए जाने वाले टीवी एक्टर गौतम ने बिग बॉस सीजन 8 का खिताब जीता और शो जीतने पर उन्हें 50 लाख रुपये मिले।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gautam Gulati (@welcometogauthamcity)


बिग बॉस सीजन-9 विजेता: प्रिंस नरुला

मॉडल, एक्टर, और सिंगर प्रिंस नरुला ने 2016 में बिग बॉस सीजन 9 का खिताब जीता। इससे पहले नरुला एमटीवी रोडीज 12 और 2015 में एमटीवी स्पिलिट्सविला 8 का खिताब भी जीत चुके थे। वह अपनी पत्नी युविका चौधरी से बिग बॉस हाउस में ही मिले थे और 2018 में उनसे शादी कर ली। इसके बाद नरुला ने 2019 में नच बलिए 9 का खिताब भी जाता था। उन्होंने ऋषभ सिन्हा को हराकर 50 लाख रुपये जीते थे।


बिग बॉस सीजन-10 विजेता: मनवीर गुर्जर

मनवीर गुर्जर ने बानी जे को हराकर 2017 में बिग बॉस सीजन 10 का खिताब जीतते हुए 50 लाख रुपये अपने नाम किए थे। शो जीतने के बाद उन्होंने अपने परिवार का बिजनेस संभाला और एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ गए। वह लाइमलाइट से दूर रहे लेकिन राधे और द ब्रिज जैसी फिल्मों में काम किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manveer Gurjar (@imanveergurjar)


बिग बॉस सीजन-11 विजेता: शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे ने 2018 में बिग बॉस सीजन-11 का खिताब हिना खान को हराते हुए जीता था और उन्हें 44 लाख रुपये मिले थे। शिल्पा को टीवी सीरियर भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के उनके रोल के लिए जाना जाता है। टीवी सीरियल्स के अलावा शिल्पा शिंदे ने वेब सीरीज पौरुषपुर में भी काम किया था।


बिग बॉस सीजन-12 विजेता: दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ उर्फ फिजा इब्राहिम को ‘ससुराल सिमर’ का और ‘कहां हम कहां तुम’ जैसे चर्चित सीरियल्स में उनके रोल के लिए जाना जाता है। 2018 बिग बॉस का खिताब दीपिका ने क्रिकेटर श्रीसंत को हराकर जीता था। साथ ही वह 2017 में नच बलिए 8 में भी नजर आई थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)


बिग बॉस सीजन-13 विजेता: सिद्धार्थ शुक्ला
बालिका वधू टीवी सीरियल में अपने रोल के लिए चर्चित हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने 2020 में महामारी के तुरंत बाद बिग बॉस का खिताब जीता था। सिद्धार्थ ने असीम रियाज को हराकर बिग बॉस का खिताब जीता था और 50 लाख रुपये अपने नाम किए थे। 2 सितंबर 2021 को महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत ने फैंस को सदमा लगा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)


बिग बॉस सीजन-14 विजेता: रुबीना दिलैक
2021 में बिग बॉस का खिताब रुबीना दिलैक ने जीता था, जो छोटी बहू और शक्ति-अस्तित्व के अहसास की, जैसे टीवी सीरियल्स में अपने रोल से चर्चित हुईं थीं। रूबीना को बिग बॉस जीतने पर 36 लाख रुपये का इनाम मिला था। रूबीना को फिनाले में कंपोजर राहुल वैद्य से अधिक वोट मिले और उन्होंने 2022 में आई फिल्म अर्ध से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)


बिग बॉस सीजन-15 विजेता: तेजस्वी प्रकाश

नागिन 6 टीवी सीरियल में अपने रोल को लेकर चर्चा में आईं हिंदी टेलीविजन और मराठी फिल्म एक्टर तेजस्वी ने बिग बॉस सीजन-15 का खिताब जीता था। उस सीजन के रनर-अप प्रतीक सहजपाल थे। बिग बॉस विजेता बनने पर तेजस्वी ने 40 लाख रुपये जीते थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)


बिग बॉस सीजन-16 विजेता: एमसी स्टेन

बिग बॉस सीजन-16 के विजेता एमसी स्टेन बने थे और उन्होंने फिनाले में शिव ठाकरे से अधिक वोट हासिल करते हुए खिताब जीता था। स्टेन के बिग बॉस जीतने पर 31.8 लाख रुपये का इनाम मिला था। बिग बॉस जीतने के बाद एमएसी स्टेन ने इंडिया टूर किया और म्यूजिक बनाना जारी रखा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MC STΔN 💔 (@m___c___stan)


बिग बॉस सीजन-17 विजेता: मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस सीजन-17 का खिताब अभिषेक कुमार को हराकर जीता और 50 लाख कैश अपने नाम किया। मुंबई के डोंगरी से आने वाले फारूकी स्टैंड-अप कॉमेडियन, रैपर और सिंगर हैं। उन्होंने 2022 में कंगना रनौता के रिएलिटी टीवी शो लॉक-अप का भी खिताब जीता था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *