Animal Cast Fees: ‘एनिमल’ के लिए रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर को मिले कितने पैसे?

Animal Cast Fees: एनिमल फिल्म स्टार्स की फीस, जानें एनिमल फिल्म के लिए रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल की फीस

Animal Cast Fees

रिपोर्ट्स के अनुसार एनिमल फिल्म के लिए रणबीर कपूर को 70 करोड़ रुपये फीस मिली है। (तस्वीर साभार: Instagram/Booby Deol)

Animal Cast Fees: रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले 5 दिनों में ही भारत में 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई है।

एनिमल फिल्म में रणबीर कूपर के अलावा बॉली देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। एनिमल फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जो इससे पहले कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं।

एनिमल फिल्म की सफलता के बाद इसके स्टार कास्ट की फीस की चर्चा हो रही है। सवाल पूछा जा रहा है कि एनिमल फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभाने वाले रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना से लेकर बॉबी देओल और अनिल कूपर को कितनी फीस मिली है।

एनिमल फिल्म के स्टार कास्ट की फीस (Animal Film Star cast fees)

Financial Express की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर को एनिमल फिल्म के लिए 70 करोड़ रुपये की फीस मिली है। रणबीर एक फिल्म के लिए करीब 70 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

वहीं Pinkvilla की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर ने एनिमल फिल्म का बजट घटाने में फिल्ममेकर्स की मदद करने के लिए अपनी फीस में करीब 50 फीसदी तक कटौती करते हुए फिल्म के लिए 30-35 करोड़ रुपये ही लिए थे और साथ ही उन्हें फिल्म को कमाई से होने वाले फायदे में हिस्सेदारी मिलेगी। रणबीर कपूर ने एनिमल फिल्म में लीड रोल निभाया है,

रिपोर्ट के मुताबिक, एनिमल फिल्म में लीड रोल निभाने वाले रणबीर कपूर ने 35-70 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। वहीं फिल्म में लीड विलेन का किरदार निभाने वाले बॉबी देओल को 4-5 करोड़ रुपये फीस मिली है। यानी बॉबी को देओल को एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर की तुलना में करीब 14 फीसदी कम फीस मिली है।

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक,अनिल कपूर को एनिमल फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये फीस मिली है। वहीं एनिमल फिल्म की लीड ऐक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इस फिल्म के लिए करीब 4 करोड़ रुपये फीस ली है।

एनिमल फिल्म के लिए ऐक्ट्रेस तृप्ति डमरी को 40 लाख रुपये फीस मिली है। शक्ति कपूर को 30 लाख रुपये और सिद्धांत कार्णिक को 20 लाख रुपये फीस मिली है।

(भारत ने जीते हैं अब तक कितने ऑस्कर, RRR बनी ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म)

Animal फिल्म के लिए किस स्टार ने लिए कितने पैसे

एक्टर फीस
रणबीर कपूर 35-70 करोड़ रुपये
बॉबी देओल 4-5 करोड़ रुपये
रश्मिका मंदाना 4 करोड़ रुपये
अनिल कपूर 2 करोड़ रुपये
तृप्ति डिमरी 40 लाख रुपये
शक्ति कपूर 30 लाख रुपये
सिद्धांत कार्णिक 20 लाख रुपये

Animal फिल्म में किस ऐक्टर ने निभाया है कौन सा रोल?

रणबीर कपूर ने फिल्म में रणविजय सिंह नामक कैरेक्टर का रोल निभाया है, जोकि काफी वायलेंट है। रणबीर कपूर के अपोजिट फिल्म में बॉबी देओल ने अबरार हक नामक कैरेक्टर का रोल निभाया है, जिसकी अर्जुन यानी रणबीर कपूर के साथ दुश्मनी रहती है। वहीं अनिल कपूर ने बलबीर सिंह और रणविजय के पिता की भूमिका निभाई है।

वहीं रश्मिका मंदाना ने रणविजय की पत्नी गीतांजलि सिंह का रोल निभाया है। ऐक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने फिल्म में रणविजय की गर्लफ्रेंड और जोया नामक कैरेक्टर की भूमिका निभाई है। इसके अलावा फिल्म में शक्ति कपूर और सिद्धांत कार्णिक भी हैं, जिनको क्रमश: 30 लाख रुपये और 20 लाख रुपये फीस मिली है।

एनिफल फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है।

एनिमल फिल्म कास्ट: किस ऐक्टर ने निभाया कौन सा रोल (Animal Movie Cast)

एक्टर एनिमल फिल्म में कैरेक्टर
रणबीर कपूर रणविजय बलबीर सिंह
बॉली देओल अबरार हक
रश्मिका मंदाना गीतांजलि सिंह
अनिल कपूर बलबीर सिंह
तृप्ति डमरी जोया रियाज
शक्ति कपूर पीके मिश्रा
सुरेश ओबेरॉय राजधीर सिंह
प्रेम चोपड़ा दलबीर सिंह
सिद्धांत कार्णिक वरुण प्रताप मल्होत्रा
बब्लू पृथ्वीराज असरार हक
सौरभ सचदेवा आबिद हक
विवेक शर्म पाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *