IPL 2020, RCB vs RR: विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल चमके, आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से धोया
विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने ठोके आरसीबी की जीत में अर्धशतक (Pic Credit: BCCI/IPL)
कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतकों और युजवेंद्र चहल के तीन विकेटों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) में शनिवार (03 अक्टूबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हरा दिया।
शानदार गेंदबाजी के दम पर आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवरों में 154/6 पर रोक दिया। इसके बाद कोहली और पडिक्कल के अर्धशतकों की मदद से आरसीबी ने आसानी से पांच गेंदें बाकी रहते ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
कोहली और पडिक्कल ने दिलाई आरसीबी को जीत
विराट कोहली ने 53 गेंदों में 72 रन और युवा पडिक्कल ने 45 गेंदों में 63 रन की तेज पारी खेली। बेंगलुरु के लिए चहल ने तीन विकेट जबकि इसुरु उडाना ने दो विकेट लिए।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और पहले पांच ओवरों में ही उसने स्टीव स्मिथ (5), जोस बटलर (22) और संजू सैमसन (4) के विकेट गंवा दिए।
चहल ने तीन विकेट झटकते हुए राजस्थान को रोका
इसके बाद रॉबिन उथप्पा (17) और अंकित राजपूत की जगह सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे महिपाल लोमरोर ने 39 रन की साझेदारी करते हुए रॉयल्स की पारी जमाने की कोशिश की लेकिन उथप्पा चहल का दूसरा शिकार बन गए।
लोमरोर ने इसके बाद रियान पराग (16) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन पराग को इसुरु उडाना ने आउट कर दिया। लोमरोर को 47 रन के निजी स्कोर पर चहल ने आउट किया।
आखिरी ओवरों में राहुल तेवतिया (24) और जोफ्रा आर्चर (16) ने अच्छी बैटिंग करते हुए राजस्थान को 154 के स्कोर तक पहुंचाया।
कोहली ने 72 और पडिक्कल ने 63 रन की पारी खेली
देवदत्त पडिक्कल ने आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई लेकिन श्रेयस गोपाल ने एरॉन फिंच (8) को आउट करके रॉयल्स को पहली सफलता दिलाई।
लेकिन इसके बाद कप्तान विराट कोहली और पडिक्कल ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी करते हुए लक्ष्य आसान बना दिया।
कोहली ने पहले तीन मैचों में फ्लॉप होने के बाद सीजन का अपना पहला अर्धशतक जमाया। पडिक्कल ने हालांकि अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए सीजन का तीसरा अर्धशतक जमाया, उन्हें आर्चर ने अपनी यॉर्कर पर बोल्ड किया।
इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम चार मैचों में तीसरी जीत के साथ आईपीएल 2020 पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
