दीपक चाहर की दमदार बैटिंग से भारत की श्रीलंका पर यादगार जीत, वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा

भारत-श्रीलंका दीपक चाहर

दीपक चाहर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में भुवनेश्वर कुमार के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रन जोड़े (तस्वीर साभार: ICC)

श्रीलंका से मिले 276 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय भारत ने 193 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने आठवें विकेट के लिए 84 रन की अविजित साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।

इसके साथ ही भारत ने 2012 से श्रीलंका की धरती पर कोई सीरीज न हारने का रिकॉर्ड भी बराबर रखा।

खराब फॉर्म से जूझ रही श्रीलंकाई टीम को मनोबल बढ़ाने के लिए इस जीत की बहुत जरूरत थी लेकिन एक समय बेहद मजबूत स्थिति में होने के बावजूद जीत उसके हाथों से फिसल गई।

दीपक चाहर का इस मैच से पहले उच्चतम स्कोर 12 रन था, लेकिन उन्होंने न केवल वनडे में अपना पहला अर्धशतक जड़ा बल्कि अपनी धैर्य भरी बैटिंग से पांच गेंदें बाकी रहते ही टीम इंडिया 3 विकेट से यादगार जीत दिला दी। ये भारत की श्रीलंका के खिलाफ लगातार नौवीं द्विपक्षीय सीरीज जीत है।

तीसरा और आखिरी वनडे शुक्रवार को खेला जाएगा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम के 275/9 का स्कोर बनाने के बाद लगा कि लक्ष्य हासिल करना टीम इंडिया के लिए आसान होगा। लेकिन टॉप भारतीय बल्लेबाजों के फेल रहने से टीम इंडिया दबाव में आ गई।

वानिंडु हसारंगा ने झटके 3 विकेट, भारतीय बल्लेबाजों को किया परेशान

भारत की शुरुआत खराब रही और पहला विकेट 28 के कुल स्कोर पर गिर गया जब पृथ्वी शॉ (13) को हसारंगा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। अगले ही ओवर में कासुव राजिथा ने पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले ईशान किशन (1) को बोल्ड कर दिया। इससे पहले कि कप्तान शिखर धवन (29) जम पाते हसारंगा ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया।

सूर्यकुमार यादव और मनीष पांडेय न चौथे विकेट के लिए 50 रन जोड़ते हुए स्कोर 100 के पार पहुंचाया। लेकिन इसी बीच मनीष पांडेय (37) रन आउट हो गए। एक रन बाद ही हार्दिक पंड्या (0) खाता खोले बिना ही आउट हो गए। इससे भारत का स्कोर 116/5 हो गया।

सूर्यकुमार यादव ने इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 53 के निजी स्कोर पर उन्हें संदकन ने एलबीडब्यू आउट करते हुए भारत का स्कोर 160/6 कर दिया।

क्रुणाल पंड्या ने 35 रन की पारी खेलते हुए दीपक चाहर के साथ पारी को जमाने की कोशिश की। लेकिन हसारंगा ने क्रुणाल को बोल्ड करते हुए श्रीलंका को जीत के करीब ला खड़ा किया। यहां से शुरू हुई एक ऐसी साझेदारी जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

दीपक चाहर-भुवनेश्वर कुमार ने दमदार साझेदारी से दिलाई जीत

दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने आठवें विकेट के लिए अविजित 84 रन जोड़ते हुए श्रीलंका के जबड़े से जीत छीन ली। भुवनेश्वर 19 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि अपना पहला वनडे अर्धशतक लगाने वाले चाहर ने 82 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 69 रन की पारी खेली।

दीपक चाहर ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर भारत को 3 विकेट से जीत दिला दी और टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

इससे पहले श्रीलंका ने असालंका (65) और आविष्का फर्नांडो (50) के अर्धशतकों और चामिका करुणारत्ने और भानुका की 36 रन का पारियों की मदद से पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन बनाए।

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए जबकि दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दीपक चाहर को मैन ऑफ मैच चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *